ETV Bharat / state

सड़क हादसे में एक की मौत, दो लोग घायल - lucknow accident case

राजधानी के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र स्थित लखनऊ-रायबरेली हाई-वे पर एक वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे एक युवक की मौक हो गई और दो लोग घायल हो गए.

सड़क हादसा.
सड़क हादसा.
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 3:25 PM IST

लखनऊ: राजधानी के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र स्थित लखनऊ-रायबरेली NH-24 पर बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इसमें बाइक चला रहे मोनू नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, उसके साथ बाइक पर सवार दो युवक नागेश और दिवाकर गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें मोहनलालगंज सीएससी में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है.


मिली जानकारी के मुताबिक, बाइक सवार युवक दलजीत खेड़ा के निवासी हैं. जो मोहनलालगंज किसी काम से आए हुए थे. बाइक से घर जाते समय पीछे से एक गाड़ी ने टक्कर मार दी. यह तीनों बाइक समेत गिर गए और नागेश व दिवाकर घायल हो गए. वहीं, उनके साथी मोनू की मौत हो गई. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.


बाइक सवार नहीं लगाए हुए थे हेलमेट

दलजीत खेड़ा निवासी बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए हुए थे और बाइक तेज रफ्तार में दौड़ा रहे थे. उसी दौरान पीछे से एक अज्ञात वाहन की टक्कर की चपेट में आ गए, जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इनके सिर में काफी चोटें आई हैं. वहीं, सोनू के भी सिर में गंभीर चोट आई थी, जिसके कारण उसकी मौत हो गई.

मोहनलालगंज इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला ने बताया कि मोहनलालगंज के हाई-वे पर बाइक सवार लोगों का एक्सीडेंट हो गया था. इसमें मोनू नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. नागेश और दिवाकर घायल हैं, जिनको सीएससी मोहनलालगंज में भर्ती कराया गया है. सोनू के परिजनों को सूचना दे दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है.

लखनऊ: राजधानी के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र स्थित लखनऊ-रायबरेली NH-24 पर बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इसमें बाइक चला रहे मोनू नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, उसके साथ बाइक पर सवार दो युवक नागेश और दिवाकर गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें मोहनलालगंज सीएससी में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है.


मिली जानकारी के मुताबिक, बाइक सवार युवक दलजीत खेड़ा के निवासी हैं. जो मोहनलालगंज किसी काम से आए हुए थे. बाइक से घर जाते समय पीछे से एक गाड़ी ने टक्कर मार दी. यह तीनों बाइक समेत गिर गए और नागेश व दिवाकर घायल हो गए. वहीं, उनके साथी मोनू की मौत हो गई. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.


बाइक सवार नहीं लगाए हुए थे हेलमेट

दलजीत खेड़ा निवासी बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए हुए थे और बाइक तेज रफ्तार में दौड़ा रहे थे. उसी दौरान पीछे से एक अज्ञात वाहन की टक्कर की चपेट में आ गए, जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इनके सिर में काफी चोटें आई हैं. वहीं, सोनू के भी सिर में गंभीर चोट आई थी, जिसके कारण उसकी मौत हो गई.

मोहनलालगंज इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला ने बताया कि मोहनलालगंज के हाई-वे पर बाइक सवार लोगों का एक्सीडेंट हो गया था. इसमें मोनू नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. नागेश और दिवाकर घायल हैं, जिनको सीएससी मोहनलालगंज में भर्ती कराया गया है. सोनू के परिजनों को सूचना दे दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.