लखनऊ : राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में वृद्ध महिला से लूटपाट करने वाले शातिर लुटेरों को पुलिस ने आज पीजीआई थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के अनुसार 15 अगस्त कोचिंग एल्डेको उद्यान में रहने वाली वृद्ध महिला आबिदा बेगम को चाकू दिखाकर भयाक्रांत करने और बंधक बनाकर बदमाशों ने लूटपाट की थी. आबिदा बेगम आईडी को उद्यान अपने मकान में अकेले रहती हैं और नीचे किराएदार रहते हैं.
वृद्ध महिला आबिदा बेगम ने बताया कि वह दोपहर किचन में कुछ काम कर रहीं थीं. तभी पीछे से आए दो युवकों ने चाकू दिखाकर उन्हें भयाक्रांत कर दिया और घर में लूटपाट की.
यह भी पढ़ें : यूपी में मिशन शक्ति के तीसरे चरण का शुभारंभ, लाभार्थी महिलाएं सम्मानित
इसके बाद वे फरार हो गए. आबिदा बेगम की तहरीर पर पीजीआई पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी थी.
इंस्पेक्टर पीजीआई आनंद प्रकाश शुक्ल ने दोनों शातिर लुटेरों को धर दबोचा. पुलिस ने लूटे गए जेवरात एक सैमसंग मोबाइल फोन समेत नकदी आदि बरामद की है.
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने अपना नाम सियान पुत्र स्वर्गीय मुस्लिम रजा थाना हुसैनगंज जनपद लखनऊ व जानू खान पुत्र स्वर्गीय सलीम खान निवासी थाना हुसैनगंज जनपद लखनऊ बताया. गिरफ्तार किए गए दोनों साथी अभियुक्तों को पीजीआई पुलिस ने जेल भेज दिया.