लखनऊ: प्रांतीय पुलिस सेवा संवर्ग के 2 अपर पुलिस अधीक्षक रैंक के अधिकारियों राजेश कुमार सिंह एवं राहुल कुमार के आकस्मिक निधन पर प्रांतीय पुलिस सेवा संघ ने शोक व्यक्त किया है. एसोसिएशन के सदस्यों ने दोनों ही अधिकारियों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें न सिर्फ आर्थिक मदद पहुंचाई, बल्कि उनके सुख दुख में शामिल होने का भरोसा भी दिलाया.
राजेश के परिवार को 10.67 लाख की मदद
संघ के अध्यक्ष श्री दिनेश यादव के नेतृत्व में एक दल संघ के महासचिव रहे अपर पुलिस अधीक्षक स्वर्गीय राजेश कुमार सिंह के परिजनों से लखनऊ के पीएसी 32वीं वाहिनी स्थित उनके आवास पर जाकर मिला और शोक संवेदनाएं व्यक्त की. इस मौके पर प्रांतीय पुलिस सेवा संघ की ओर से स्वर्गीय राजेश सिंह की पत्नी शिल्पी सिंह को 10 लाख 67 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया. स्वर्गीय राजेश सिंह का निधन ब्रेन हैमरेज के कारण गत 28 मार्च 2021 को हो गया था, तत्समय राजेश एसटीएफ में तैनात थे.
राहुल के परिवार को 8.45 लाख की राहत राशि
संघ के पदाधिकारियों का एक दल कोरोना से अपनी जान गंवाने वाले एटा के अपर पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार के परिवार से उनके दिल्ली आवास पर मिला. पदाधिकारियों ने संतृप्त परिवार के समक्ष शोक प्रकट किया और परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. इस मौके पर पदािधकारियों की ओर से राहुल कुमार की पत्नी को 8 लाख 45 हजार रुपये की आर्थिक सहायता संघ की ओर से प्रदान की. राहुल कुमार कोरोना संक्रमण से संक्रमित थे, उनका 5 मई को निधन हो गया था.