ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 22 जनवरी तक अयोध्या रूट की आधा दर्जन ट्रेनें कैंसिल, 20 ट्रेनों का बदला रास्ता - अयोध्या रूट

उत्तर रेलवे के बाद अब पूर्वोत्तर रेलवे भी अयोध्या रूट (North Eastern Railway) की छह ट्रेनों को 14 से 22 जनवरी तक निरस्त करेगा. जबकि 20 ट्रेनों का रूट परिवर्तित कर दिया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 13, 2024, 10:38 PM IST

Updated : Jan 14, 2024, 6:12 AM IST

लखनऊ : अयोध्या में श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यात्रियों की क्षमता बढ़ने की वजह से रेलवे प्रशासन बाराबंकी-अयोध्या-शाहगंज-जफराबाद रेलखंड का दोहरीकरण पूरा करेगा. उत्तर रेलवे के बाद अब पूर्वोत्तर रेलवे भी अयोध्या रूट की छह ट्रेनों को 14 से 22 जनवरी तक निरस्त करेगा. चार ट्रेनें बीच रास्ते निरस्त होंगी. जबकि 20 ट्रेनों का रूट परिवर्तित कर दिया जाएगा. यह ट्रेनें अयोध्या के स्थान पर बाराबंकी-गोंडा होकर संचालित होंगी.

पूर्वोत्तर रेलवे ने अयोध्या कैंट से रामेश्वरम जाने वाली रामेश्वरम एक्सप्रेस को 17 जनवरी को शार्ट टर्मिनेट कर दिया है. उत्तर रेलवे मुख्यालय ने शुक्रवार को ही 16 से 22 जनवरी तक आनंद विहार-अयोध्या वंदे भारत एक्सप्रेस और अयोध्या कैंट लखनऊ पैसेंजर सहित सात ट्रेनों को निरस्त करने का आदेश दिया था. 35 ट्रेनों के रूट मां बेल्हा देवी प्रतापगढ़ और सुलतानपुर के रास्ते कर दिए हैं.

ये ट्रेनें होंगी निरस्त
- 04241/ 42 मनकापुर-अयोध्या कैंट स्पेशल 14 से 22 जनवरी तक
- 04257/58 मनकापुर अयोध्या स्पेशल 14 से 22 जनवरी
- 04259/60 अयोध्या धाम मनकापुर स्पेशल 14 से 22 जनवरी

बीच रास्ते निरस्त होंगी यह ट्रेनें : रेलवे के मुताबिक, प्रयागराज संगम से 15, 16, 17, 19, 20 और 22 जनवरी को चलने वाली 14231 प्रयागराज संगम-बस्ती एक्सप्रेस अयोध्या कैंट स्टेशन पर निरस्त होगी. भटनी से 12 से 22 जनवरी तक चलने वाली 05425 भटनी-अयोध्या धाम जंक्शन स्पेशल कटरा स्टेशन पर निरस्त हो जाएगी. बस्ती से 15, 16, 17, 19, 20 और 22 जनवरी को चलने वाली 14232 बस्ती-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस अयोध्या कैंट स्टेशन से चलेगी. अयोध्या धाम जंक्शन से 12 से 22 जनवरी तक चलने वाली 05426 अयोध्या धाम जंक्शन-भटनी अनारक्षित स्पेशल कटरा से संचालित होगी.


इन ट्रेनों का बदला रास्ता : न्यू तिनसुकिया से 16 जनवरी को चलने वाली 15933 न्यू तिनसुकिया-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-लखनऊ होकर आएगी. वहीं अमृतसर से 19 जनवरी को चलने वाली 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ -वाराणसी होकर चलेगी. इसके साथ किशनगंज से 21 जनवरी को चलने वाली 15715 किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस शाहगंज-जौनपुर जंक्शन-जौनपुर सिटी-सुलतानपुर होकर आएगी. इसके अलावा छपरा से 20 जनवरी को चलने वाली 15115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस जौनपुर जंक्शन-जौनपुर सिटी-सुलतानपुर होकर चलेगी. वहीं दिल्ली से 21 जनवरी को चलने वाली 15116 दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुलतानपुर-जौनपुर सिटी-जौनपुर जंक्शन के रास्ते चलेगी.

21 जनवरी को चलने वाली ट्रेन कानपुर सेंट्रल के रास्ते जाएगी : इसके अलावा सूरत से 19 जनवरी को चलने वाली 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज -बनारस-वाराणसी -वाराणसी सिटी-बलिया के रास्ते रवाना होगी. वहीं मुजफ्फरपुर से 21 जनवरी को चलने वाली 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बलिया-वाराणसी सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल के रास्ते जाएगी. इसके अलावा दुर्ग से 18 जनवरी को चलने वाली 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज -जंघई-वाराणसी -वाराणसी सिटी-नौतनवा के रास्ते चलेगी. इसके साथ ही नौतनवा से 20 जनवरी को चलने वाली 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नौतनवा-वाराणसी सिटी-वाराणसी -जंघई-प्रयागराज के रास्ते चलेगी. इसके अलावा गोरखपुर से 16 जनवरी को चलने वाली 15023 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के रास्ते आएगी.

इन ट्रेनों का भी मार्ग परिवर्तन : वहीं यशवंतपुर से 18 जनवरी को चलने वाली 15024 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस बाराबंकी-गोंडा होकर गोरखपुर जाएगी. उदयपुर सिटी से 15 जनवरी को चलने वाली 19615 उदयपुर सिटी-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर के रास्ते चलेगी. इसके अलावा जयनगर से 21 जनवरी को चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी होकर रवाना होगी. साथ ही अमृतसर से 20 जनवरी को चलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर सरयू यमुना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा होकर चलेगी. इसके अलावा कामाख्या से 18 जनवरी को चलने वाली 19616 कामाख्या-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के रास्ते आएगी. छपरा से 17 से 22 जनवरी तक चलने वाली 15053 छपरा-लखनऊ जक्शन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोंडा के रास्ते चलेगी. लखनऊ जंक्शन से 16 से 21 जनवरी तक चलने वाली 15054 लखनऊ जंक्शन-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी. इसके साथ ही छपरा से 16 से 21 जनवरी तक चलने वाली 15083 छपरा-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के रास्ते आएगी. वहीं फर्रुखाबाद से 17 से 22 जनवरी तक चलने वाली 15084 फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते संचालित होगी.

यह भी पढ़ें : तीसरी आंख से अयोध्या के रेलवे स्टेशनों की गतिविधियों पर नजर, कमांड सेंटर से होगी मॉनिटरिंग

यह भी पढ़ें : हैदराबाद: नामपल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पटरी से उतरी, देखें वीडियो

लखनऊ : अयोध्या में श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यात्रियों की क्षमता बढ़ने की वजह से रेलवे प्रशासन बाराबंकी-अयोध्या-शाहगंज-जफराबाद रेलखंड का दोहरीकरण पूरा करेगा. उत्तर रेलवे के बाद अब पूर्वोत्तर रेलवे भी अयोध्या रूट की छह ट्रेनों को 14 से 22 जनवरी तक निरस्त करेगा. चार ट्रेनें बीच रास्ते निरस्त होंगी. जबकि 20 ट्रेनों का रूट परिवर्तित कर दिया जाएगा. यह ट्रेनें अयोध्या के स्थान पर बाराबंकी-गोंडा होकर संचालित होंगी.

पूर्वोत्तर रेलवे ने अयोध्या कैंट से रामेश्वरम जाने वाली रामेश्वरम एक्सप्रेस को 17 जनवरी को शार्ट टर्मिनेट कर दिया है. उत्तर रेलवे मुख्यालय ने शुक्रवार को ही 16 से 22 जनवरी तक आनंद विहार-अयोध्या वंदे भारत एक्सप्रेस और अयोध्या कैंट लखनऊ पैसेंजर सहित सात ट्रेनों को निरस्त करने का आदेश दिया था. 35 ट्रेनों के रूट मां बेल्हा देवी प्रतापगढ़ और सुलतानपुर के रास्ते कर दिए हैं.

ये ट्रेनें होंगी निरस्त
- 04241/ 42 मनकापुर-अयोध्या कैंट स्पेशल 14 से 22 जनवरी तक
- 04257/58 मनकापुर अयोध्या स्पेशल 14 से 22 जनवरी
- 04259/60 अयोध्या धाम मनकापुर स्पेशल 14 से 22 जनवरी

बीच रास्ते निरस्त होंगी यह ट्रेनें : रेलवे के मुताबिक, प्रयागराज संगम से 15, 16, 17, 19, 20 और 22 जनवरी को चलने वाली 14231 प्रयागराज संगम-बस्ती एक्सप्रेस अयोध्या कैंट स्टेशन पर निरस्त होगी. भटनी से 12 से 22 जनवरी तक चलने वाली 05425 भटनी-अयोध्या धाम जंक्शन स्पेशल कटरा स्टेशन पर निरस्त हो जाएगी. बस्ती से 15, 16, 17, 19, 20 और 22 जनवरी को चलने वाली 14232 बस्ती-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस अयोध्या कैंट स्टेशन से चलेगी. अयोध्या धाम जंक्शन से 12 से 22 जनवरी तक चलने वाली 05426 अयोध्या धाम जंक्शन-भटनी अनारक्षित स्पेशल कटरा से संचालित होगी.


इन ट्रेनों का बदला रास्ता : न्यू तिनसुकिया से 16 जनवरी को चलने वाली 15933 न्यू तिनसुकिया-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-लखनऊ होकर आएगी. वहीं अमृतसर से 19 जनवरी को चलने वाली 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ -वाराणसी होकर चलेगी. इसके साथ किशनगंज से 21 जनवरी को चलने वाली 15715 किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस शाहगंज-जौनपुर जंक्शन-जौनपुर सिटी-सुलतानपुर होकर आएगी. इसके अलावा छपरा से 20 जनवरी को चलने वाली 15115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस जौनपुर जंक्शन-जौनपुर सिटी-सुलतानपुर होकर चलेगी. वहीं दिल्ली से 21 जनवरी को चलने वाली 15116 दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुलतानपुर-जौनपुर सिटी-जौनपुर जंक्शन के रास्ते चलेगी.

21 जनवरी को चलने वाली ट्रेन कानपुर सेंट्रल के रास्ते जाएगी : इसके अलावा सूरत से 19 जनवरी को चलने वाली 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज -बनारस-वाराणसी -वाराणसी सिटी-बलिया के रास्ते रवाना होगी. वहीं मुजफ्फरपुर से 21 जनवरी को चलने वाली 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बलिया-वाराणसी सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल के रास्ते जाएगी. इसके अलावा दुर्ग से 18 जनवरी को चलने वाली 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज -जंघई-वाराणसी -वाराणसी सिटी-नौतनवा के रास्ते चलेगी. इसके साथ ही नौतनवा से 20 जनवरी को चलने वाली 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नौतनवा-वाराणसी सिटी-वाराणसी -जंघई-प्रयागराज के रास्ते चलेगी. इसके अलावा गोरखपुर से 16 जनवरी को चलने वाली 15023 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के रास्ते आएगी.

इन ट्रेनों का भी मार्ग परिवर्तन : वहीं यशवंतपुर से 18 जनवरी को चलने वाली 15024 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस बाराबंकी-गोंडा होकर गोरखपुर जाएगी. उदयपुर सिटी से 15 जनवरी को चलने वाली 19615 उदयपुर सिटी-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर के रास्ते चलेगी. इसके अलावा जयनगर से 21 जनवरी को चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी होकर रवाना होगी. साथ ही अमृतसर से 20 जनवरी को चलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर सरयू यमुना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा होकर चलेगी. इसके अलावा कामाख्या से 18 जनवरी को चलने वाली 19616 कामाख्या-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के रास्ते आएगी. छपरा से 17 से 22 जनवरी तक चलने वाली 15053 छपरा-लखनऊ जक्शन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोंडा के रास्ते चलेगी. लखनऊ जंक्शन से 16 से 21 जनवरी तक चलने वाली 15054 लखनऊ जंक्शन-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी. इसके साथ ही छपरा से 16 से 21 जनवरी तक चलने वाली 15083 छपरा-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के रास्ते आएगी. वहीं फर्रुखाबाद से 17 से 22 जनवरी तक चलने वाली 15084 फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते संचालित होगी.

यह भी पढ़ें : तीसरी आंख से अयोध्या के रेलवे स्टेशनों की गतिविधियों पर नजर, कमांड सेंटर से होगी मॉनिटरिंग

यह भी पढ़ें : हैदराबाद: नामपल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पटरी से उतरी, देखें वीडियो

Last Updated : Jan 14, 2024, 6:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.