- आज देश भर में होलिका पूजन और दहन
आज फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है. आज देश भर में होलिका दहन किया जाएगा. मान्यता है कि होलिका की अग्नि में सभी बुराईयों को जला दिया जाता है. होलिका दहन के साथ ही होलाष्टक भी समाप्त हो जाता है. इस दिन लोग सुख समृद्धि और पारिवारिक उन्नति की प्रार्थना करते हैं. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, अपने भाई हिरण्यकश्यप की बातों में होलिका ने प्रहलाद को चिता में जलाने की कोशिश की थी. - आज पीएम मोदी 'मन की बात' करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 'मन की बात' करेंगे. पीएम मोदी की 'मन की बात' का ये कार्यक्रम ऑल इंडिया रेडियो पर प्रसारित किया जाएगा. - आज लखनऊ में रहेंगे RSS के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नवनिर्वाचित सर-कार्यवाह दत्तात्रेय होसबले रविवार दोपहर तक लखनऊ में रहेंगे. वो होली कार्यक्रम में भाग लेंगे. कल वे आलमबाग के सिंगार नगर में आयोजित होलिकोत्सव में शामिल हुए थे. - आज मनाया जा रहा शब-ए-बारात
मुस्लिम समुदाय के लिए शब-ए-बारात एक प्रमुख पर्व है. इस मौके पर मुस्लिम समाज के द्वारा इबादत के पर्व के तौर पर मनाया जाता है. इस मौके पर लोग रात भर अपने घरों और मस्जिदों में इबादत करते हैं और कब्रिस्तानों में जाकर अपने और पूर्वजों के लिए अल्लाह से दुआ करते हैं. इस साल होलिका दहन और शब-ए-बारात एक ही दिन पड़ रहा है. - महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने तालाबंदी को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं, प्रदेश में आज रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है. सरकार ने चौक-चौराहों, पार्कों, मॉल और सिनेमाघरों के साथ-साथ सभी प्रकार के आयोजनों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. - आज भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे मैच
भारत और इंग्लैंड की क्रिकेट टीम के बीच चल रही वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच आज पुणे में खेला जाएगा. भारत ने पहला वनडे 66 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी. लेकिन, इंग्लैंड ने शुक्रवार को दूसरे वनडे में जोरदार वापसी की और छह विकेट से मैच जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली. ऐसे में आज के मैच को जीतने वाली टीम सीरीज भी अपने नाम कर लेगी. - स्पाइसजेट की 66 नई फ्लाइट्स की शुरुआत
आज से स्पाइसजेट की 66 नई फ्लाइट्स शुरू होने जा रही है. स्पाइसजेट (Spicejet) आज से पुणे-दरभंगा, पुणे-ग्वालियर, पुणे-जबलपुर, पुणे-वाराणसी, कोलकाता-दरभंगा और नासिक-कोलकाता के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू करने जा रही है.
जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें
देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी.
न्यूज टुडे
- आज देश भर में होलिका पूजन और दहन
आज फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है. आज देश भर में होलिका दहन किया जाएगा. मान्यता है कि होलिका की अग्नि में सभी बुराईयों को जला दिया जाता है. होलिका दहन के साथ ही होलाष्टक भी समाप्त हो जाता है. इस दिन लोग सुख समृद्धि और पारिवारिक उन्नति की प्रार्थना करते हैं. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, अपने भाई हिरण्यकश्यप की बातों में होलिका ने प्रहलाद को चिता में जलाने की कोशिश की थी. - आज पीएम मोदी 'मन की बात' करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 'मन की बात' करेंगे. पीएम मोदी की 'मन की बात' का ये कार्यक्रम ऑल इंडिया रेडियो पर प्रसारित किया जाएगा. - आज लखनऊ में रहेंगे RSS के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नवनिर्वाचित सर-कार्यवाह दत्तात्रेय होसबले रविवार दोपहर तक लखनऊ में रहेंगे. वो होली कार्यक्रम में भाग लेंगे. कल वे आलमबाग के सिंगार नगर में आयोजित होलिकोत्सव में शामिल हुए थे. - आज मनाया जा रहा शब-ए-बारात
मुस्लिम समुदाय के लिए शब-ए-बारात एक प्रमुख पर्व है. इस मौके पर मुस्लिम समाज के द्वारा इबादत के पर्व के तौर पर मनाया जाता है. इस मौके पर लोग रात भर अपने घरों और मस्जिदों में इबादत करते हैं और कब्रिस्तानों में जाकर अपने और पूर्वजों के लिए अल्लाह से दुआ करते हैं. इस साल होलिका दहन और शब-ए-बारात एक ही दिन पड़ रहा है. - महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने तालाबंदी को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं, प्रदेश में आज रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है. सरकार ने चौक-चौराहों, पार्कों, मॉल और सिनेमाघरों के साथ-साथ सभी प्रकार के आयोजनों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. - आज भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे मैच
भारत और इंग्लैंड की क्रिकेट टीम के बीच चल रही वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच आज पुणे में खेला जाएगा. भारत ने पहला वनडे 66 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी. लेकिन, इंग्लैंड ने शुक्रवार को दूसरे वनडे में जोरदार वापसी की और छह विकेट से मैच जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली. ऐसे में आज के मैच को जीतने वाली टीम सीरीज भी अपने नाम कर लेगी. - स्पाइसजेट की 66 नई फ्लाइट्स की शुरुआत
आज से स्पाइसजेट की 66 नई फ्लाइट्स शुरू होने जा रही है. स्पाइसजेट (Spicejet) आज से पुणे-दरभंगा, पुणे-ग्वालियर, पुणे-जबलपुर, पुणे-वाराणसी, कोलकाता-दरभंगा और नासिक-कोलकाता के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू करने जा रही है.