लखनऊ : शहर में रविवार को खत्म हुई डीजी कॉन्फ्रेंस में पीएम नरेंद्र मोदी की सीएम योगी आदित्यनाथ के कंधे पर हाथ रखकर घूमते हुए गुफ्तगू करने वाली तस्वीर सोमवार को भी चर्चा का विषय बनी रही. एक ओर जहां यह तस्वीर आगामी चुनाव को लेकर यूपी में भाजपा के रुख को स्पष्ट करने वाली कही जा रही है तो वहीं यह तस्वीर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के उद्घाटन पर सीएम योगी की चुटकी लेने वाले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को करारा जवाब भी देने वाली बताई जा रही है.
यह था मामला
बीते सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के उद्घाटन में भाग लेने पहुंचे थे. उस वक्त सीएम योगी की पीएम मोदी की फ्लीट के पीछे चलने वाली तस्वीर के साथ अखिलेश यादव ने एक ट्वीट किया था. उस ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि तुमने हमारी आवभगत का अच्छा सिला दिया. उनकी यह चुटकी बीजेपी को काफी चुभी थी.
-
तुमने हमारी आवभगत का अच्छा सिला दिया
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जनता से पहले तुमने ही हमें ‘पैदल’ कर दिया
बड़े बेआबरू होकर इन सड़कों से हम गुजरे… pic.twitter.com/iVpp447Bwn
">तुमने हमारी आवभगत का अच्छा सिला दिया
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 16, 2021
जनता से पहले तुमने ही हमें ‘पैदल’ कर दिया
बड़े बेआबरू होकर इन सड़कों से हम गुजरे… pic.twitter.com/iVpp447Bwnतुमने हमारी आवभगत का अच्छा सिला दिया
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 16, 2021
जनता से पहले तुमने ही हमें ‘पैदल’ कर दिया
बड़े बेआबरू होकर इन सड़कों से हम गुजरे… pic.twitter.com/iVpp447Bwn
नई तस्वीर से एक तीर और कई निशाने
लखनऊ में रविवार को खत्म हुई डीजी कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई. उस तस्वीर के साथ सीएम योगी ने एक कविता भी शेयर की थी...हम निकल पड़े हैं प्रण कर के, अपना तन मन अर्पण कर के, जिद है एक सूर्य उगाना है, अम्बर से ऊंचा जाना है, एक भारत नया बनाना है...यह सोशल मीडिया पर काफी पसंद की गई. इसी तस्वीर को अखिलेश यादव की चुटकी का करारा जवाब माना जा रहा है. इस तस्वीर के जरिए संदेश दिया गया है कि पीएम मोदी और सीएम योगी में कोई भेद नहीं है, दोनों साथ-साथ हैं.
इस बारे में राजनैतिक विश्लेषक और वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार सिंह का कहना है कि यह भाजपाई रणनीति का हिस्सा है. इस तस्वीर के जरिए भाजपा यह बताने का प्रयास कर रही है कि 2022 का विधानसभा चुनाव योगी के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उनके सिर पर हाथ है.
यह तब हुआ जब पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के लोकार्पण के दौरान अखिलेश ने प्रधानमंत्री मोदी की कार के पीछे चलने का योगी का वीडियो ट्वीट किया था. जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया तब जमकर राजनीति हुई थी.
विपक्षी दलों ने यह प्रचार किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच अनबन है. इसका परिणाम क्या है कि उन्होंने मुख्यमंत्री को अपनी कार में भी नहीं बैठाया. इसके बाद पीएम के हालिया लखनऊ दौरे में यह फोटो निकल कर आई जिसके जरिए भाजपा ने विपक्षियों को मुंहतोड़ जवाब दे दिया.
इस बारे में भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी का कहना है कि विपक्षियों को यह मुंहतोड़ जवाब है. डबल इंजन की सरकार पूरी ताकत के साथ उत्तर प्रदेश में चल रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शक्ति मिल रही है. यही ताकत भारतीय जनता पार्टी को 2022 के विधानसभा चुनाव में विजेता बनाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप