ETV Bharat / state

सीएम योगी से मिले मधुर भंडारकर, कहा- यूपी में बनेगी हैदराबाद के रामोजी जैसी फिल्म सिटी - रामोजी राव फिल्म सिटी

फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने आज सुबह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. फिल्म सिटी प्रोजेक्ट को लेकर हुई चर्चा में मधुर भंडारकर ने कहा कि रामोजी जैसी फिल्म सिटी को यूपी में बनाने का सीएम योगी का अच्छा प्रयास है.

फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर.
फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर.
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 1:40 PM IST

Updated : Sep 20, 2020, 2:09 PM IST

लखनऊ: फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. दोनों के बीच यूपी में प्रस्तावित फिल्म सिटी और फिल्मों के निर्माण के स्कोप को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हुई. इस दौरान मधुर भंडारकर ने कहा कि हैदराबाद स्थित रामोजी फिल्म सिटी की तरह ही सीएम योगी यूपी में फिल्म सिटी बनाने का प्रयास कर रहे हैं, जोकि सराहनीय है.

फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर.

फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर रविवार सुबह राजधानी स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. मधुर भंडारकर ने फिल्म के निर्माण और यूपी में कलाकारों को बड़ा प्लेटफार्म देने को लेकर सीएम योगी से चर्चा की. साथ ही उत्तर प्रदेश के कलाकारों को प्रदेश में ही बेहतर रोजगार मिले, इस पर भी बात की. मुलाकात के बाद मधुर भंडारकर ने कहा कि यूपी में फिल्म सिटी का निर्माण बेहद सराहनीय कदम है. दक्षिण भारत के हैदराबाद में रामोजी फिल्म सिटी है, ठीक उसी तरह फिल्म सिटी यूपी में बनाने का सीएम योगी का प्रयास है. पूरी फिल्म इंडस्ट्री इससे काफी खुश है. इस दौरान सीएम योगी ने मधुर भंडारकर को राम मंदिर के प्रसाद के तौर पर प्रभु श्रीराम का सिक्का, रामचरितमानस, तुलसी माला व कुंभ की कॉफी टेबल बुक भेंट की.

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक दिन पहले उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने का एलान किया था. फिल्म सिटी बनाने के लिए स्थान के रूप में नोएडा को चयनित किया गया है. इसके लिए नोएडा में जमीन की तलाश भी शुरू कर दी गई है. सीएम योगी के इस निर्णय के बाद तमाम फिल्मी हस्तियों ने इसका स्वागत किया है. सभी ने सीएम योगी को बधाई दी और इस कार्य को सराहनीय बताया. फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत, हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव, भजन गायक अनूप जलोटा सहित तमाम लोगों ने उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ के फैसले का स्वागत किया है.

सीएम योगी ने बड़ी अच्छी घोषणा की है कि एक फिल्म सिटी नोएडा में बनाई जाएगी. यह उनका बहुत अच्छा विज़न है. हैदराबाद स्थित रामोजी फिल्म सिटी की तरह ही सीएम योगी ने यूपी में भी फिल्म सिटी बनाने का प्रयास शुरू किया है. इससे फिल्म इंडस्ट्री में काफी ख़ुशी है. फिल्म सिटी में सभी चीजें, हर इक्विपमेंट, होटल सब कुछ हो जैसा कि रामोजी फिल्म सिटी में है. योगीजी का विजन भी उसी तरह की फिल्म सिटी बनाने का है. इसको लेकर सीएम योगी को बधाई.
-मधुर भंडारकर, फिल्म निर्माता

लखनऊ: फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. दोनों के बीच यूपी में प्रस्तावित फिल्म सिटी और फिल्मों के निर्माण के स्कोप को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हुई. इस दौरान मधुर भंडारकर ने कहा कि हैदराबाद स्थित रामोजी फिल्म सिटी की तरह ही सीएम योगी यूपी में फिल्म सिटी बनाने का प्रयास कर रहे हैं, जोकि सराहनीय है.

फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर.

फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर रविवार सुबह राजधानी स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. मधुर भंडारकर ने फिल्म के निर्माण और यूपी में कलाकारों को बड़ा प्लेटफार्म देने को लेकर सीएम योगी से चर्चा की. साथ ही उत्तर प्रदेश के कलाकारों को प्रदेश में ही बेहतर रोजगार मिले, इस पर भी बात की. मुलाकात के बाद मधुर भंडारकर ने कहा कि यूपी में फिल्म सिटी का निर्माण बेहद सराहनीय कदम है. दक्षिण भारत के हैदराबाद में रामोजी फिल्म सिटी है, ठीक उसी तरह फिल्म सिटी यूपी में बनाने का सीएम योगी का प्रयास है. पूरी फिल्म इंडस्ट्री इससे काफी खुश है. इस दौरान सीएम योगी ने मधुर भंडारकर को राम मंदिर के प्रसाद के तौर पर प्रभु श्रीराम का सिक्का, रामचरितमानस, तुलसी माला व कुंभ की कॉफी टेबल बुक भेंट की.

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक दिन पहले उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने का एलान किया था. फिल्म सिटी बनाने के लिए स्थान के रूप में नोएडा को चयनित किया गया है. इसके लिए नोएडा में जमीन की तलाश भी शुरू कर दी गई है. सीएम योगी के इस निर्णय के बाद तमाम फिल्मी हस्तियों ने इसका स्वागत किया है. सभी ने सीएम योगी को बधाई दी और इस कार्य को सराहनीय बताया. फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत, हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव, भजन गायक अनूप जलोटा सहित तमाम लोगों ने उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ के फैसले का स्वागत किया है.

सीएम योगी ने बड़ी अच्छी घोषणा की है कि एक फिल्म सिटी नोएडा में बनाई जाएगी. यह उनका बहुत अच्छा विज़न है. हैदराबाद स्थित रामोजी फिल्म सिटी की तरह ही सीएम योगी ने यूपी में भी फिल्म सिटी बनाने का प्रयास शुरू किया है. इससे फिल्म इंडस्ट्री में काफी ख़ुशी है. फिल्म सिटी में सभी चीजें, हर इक्विपमेंट, होटल सब कुछ हो जैसा कि रामोजी फिल्म सिटी में है. योगीजी का विजन भी उसी तरह की फिल्म सिटी बनाने का है. इसको लेकर सीएम योगी को बधाई.
-मधुर भंडारकर, फिल्म निर्माता

Last Updated : Sep 20, 2020, 2:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.