ETV Bharat / state

Tarabganj CHC Gonda में नवजात की मृत्यु का डिप्टी सीएम ने लिया संज्ञान, होगी कड़ी कार्रवाई

गोंडा के तरबगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में नवजात की मृत्यु और प्रसूता की हालत गंभीर होने के प्रकरण को उप मुख्यमंत्री सीएम ब्रजेश पाठक ने गंभीरता से लिया है. डिप्टी सीएम ने सीएमओ गोंडा से विस्तृत रिपोर्ट तलब करते हुए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

म
author img

By

Published : Feb 25, 2023, 10:40 PM IST

लखनऊ : गोंडा के तरबगंज स्थित सीएचसी में नर्स की लापरवाही से नवजात की मृत्यु व प्रसूता की हालत गंभीर होने के प्रकरण को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने गंभीरता से लिया है. ‌उन्होंने इस मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए सीएमओ गोंडा से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का कहना है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.


उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा है कि सरकारी अस्पताल के डॉक्टर रोगियों को जांच के लिए न दौड़ाएं. सुविधा उपलब्ध होने पर अस्पताल में ही जांच कराएं. समय पर बीमारी की पहचान होने से इलाज आसान हो जाता है. देरी से बीमारी के बढ़ने का खतरा बढ़ जाता है. यदि रोगी को जांच के लिए दूसरे संस्थान में रेफर कर रहे हैं, तो उसकी स्पष्ट वजह भी बताएं. शनिवार को यह निर्देश उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दिए हैं.

उप मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के सीएमओ, अस्पतालों के सीएमएस, निदेशक व कुलपति को जांच की व्यवस्था को और बेहतर करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि ज्यादातर जिलों के सरकारी अस्पतालों में मुफ्त सीटी स्कैन जांच की सुविधा उपलब्ध है. लिहाजा रोगियों की जिले के सरकारी अस्पतालों में ही जांच कराई जाए. मेडिकोलीगल जांच भी नजदीक के अस्पताल में ही कराई जाए. यदि दूसरे जिले में किसी को सीटी स्कैन जांच के लिए भेजा जा रहा है तो उसकी स्पष्ट वजह भी बताई जाए. ताकि शहर के बड़े अस्पतालों में रोगी की आसानी से जांच हो सके. इससे जांच की सुविधा में अवरोध के कारणों का भी समय पर पता चल सकेगा. उसे निस्तारित भी किया जा सकेगा. सीटी, एमआरआई, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड समेत दूसरी जांच की वेटिंग खत्म की जाए. रोगियों को जांच के लिए इंतजार न कराया जाए.

यह भी पढ़ें : UP Congress ने कहा-मिट्टी में मिला देंगे वाली मुख्यमंत्री की भाषा लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं

लखनऊ : गोंडा के तरबगंज स्थित सीएचसी में नर्स की लापरवाही से नवजात की मृत्यु व प्रसूता की हालत गंभीर होने के प्रकरण को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने गंभीरता से लिया है. ‌उन्होंने इस मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए सीएमओ गोंडा से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का कहना है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.


उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा है कि सरकारी अस्पताल के डॉक्टर रोगियों को जांच के लिए न दौड़ाएं. सुविधा उपलब्ध होने पर अस्पताल में ही जांच कराएं. समय पर बीमारी की पहचान होने से इलाज आसान हो जाता है. देरी से बीमारी के बढ़ने का खतरा बढ़ जाता है. यदि रोगी को जांच के लिए दूसरे संस्थान में रेफर कर रहे हैं, तो उसकी स्पष्ट वजह भी बताएं. शनिवार को यह निर्देश उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दिए हैं.

उप मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के सीएमओ, अस्पतालों के सीएमएस, निदेशक व कुलपति को जांच की व्यवस्था को और बेहतर करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि ज्यादातर जिलों के सरकारी अस्पतालों में मुफ्त सीटी स्कैन जांच की सुविधा उपलब्ध है. लिहाजा रोगियों की जिले के सरकारी अस्पतालों में ही जांच कराई जाए. मेडिकोलीगल जांच भी नजदीक के अस्पताल में ही कराई जाए. यदि दूसरे जिले में किसी को सीटी स्कैन जांच के लिए भेजा जा रहा है तो उसकी स्पष्ट वजह भी बताई जाए. ताकि शहर के बड़े अस्पतालों में रोगी की आसानी से जांच हो सके. इससे जांच की सुविधा में अवरोध के कारणों का भी समय पर पता चल सकेगा. उसे निस्तारित भी किया जा सकेगा. सीटी, एमआरआई, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड समेत दूसरी जांच की वेटिंग खत्म की जाए. रोगियों को जांच के लिए इंतजार न कराया जाए.

यह भी पढ़ें : UP Congress ने कहा-मिट्टी में मिला देंगे वाली मुख्यमंत्री की भाषा लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.