लखनऊ: पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर शनिवार को यूपी भाजपा मुख्यालय में बीजेपी में शामिल हुए. बीजेपी नेताओं का कहना है कि चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर दिल्ली में बीजेपी नेताओं से मिले थे.
वहीं आज नीरज शेखर ने यूपी बीजेपी मुख्यालय में औपचारिक रूप से जॉइनिंग की. नीरज शेखर की भाजपा में सदस्यता के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव और यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे. भाजपा में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि मैं भाजपा की नीतियों को आगे बढ़ाने का काम करूंगा. नीरज शेखर ने कहा कि देश में मोदी जी और प्रदेश में योगी जी के साथ काम करने का मौका मिलेगा. पीएम मोदी ने खुद मुझसे कहा मेरे साथ काम करो. जो लोग पीएम का विरोध करते हैं, उनको अपनी आंखें खोल लेनी चाहिए, जनता मान चुकी है कि देश पीएम मोदी के हाथों में सुरक्षित है.