लखनऊ: अनलॉक-1 के तहत सोमवार को देश भर के धर्मस्थलों को खुलने की अनुमति मिल गई है. सरकार की गाइडलाइंस के तहत एक बार में 5 लोगों को ही धर्मस्थलों में इबादत करने की इजाजत है. इसी के तहत लखनऊ ईदगाह की जामा मस्जिद में सुबह फज्र की नमाज पढ़ने क्षेत्र के 5 लोग पहुंचे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर के साथ टेम्परेचर चेक करके मस्जिद में नमाजियों को जाने की इजाजत मिली.
पुख्ता इंतजाम के साथ अदा की गई नमाज
सोमवार 8 जून से धर्मस्थलों को दोबारा लोगों के लिए खोल दिया गया है. मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारे समेत सभी धार्मिक स्थलों पर आम लोग अपनी आस्था के अनुसार ईश्वर की इबादत करने पहुंच रहे हैं. लखनऊ ईदगाह की जामा मस्जिद में भी तड़के सुबह फज्र की नमाज अदा की गई. इस दौरान क्षेत्र के 5 लोगों को ही एक साथ मस्जिद में नमाज अदा करने का मौका मिला.
मस्जिद पहुंचे लोगों का पहले इंफ्रारेड थर्मामीटर से तापमान नापा गया, जिसके बाद सैनिटाइजर का इस्तेमाल करके मस्जिद में नामाज अदा की गई. इस दौरान नमाजी एक दूसरे से दूरी पर खड़े होकर सोशल डिस्टेंसिंग के तहत इबादत करते नजर आए.
ईदगाह के इमाम मौलाना ख़ालिद रशीद फरंगी महली ने बताया कि इबादतगाहों में इबादत करने से लोगों में खुशी और एक नया जोश है, लेकिन सरकार से मांग है कि 5 लोगों की लिमिट को बढ़ाया जाए, जिससे ज्यादा लोग इबादत कर सकें.