पानीपत: यूपी के मुजफ्फरनगर जिले की पुलिस फरार वांटेड बदमाशों को पकड़ने पानीपत पहुंची थी. बदमाशों को पकड़ने में पानीपत पुलिस ने भी मुजफ्फरनगर पुलिस का सहयोग किया. इस दौरान बदमाशों ने दोनों प्रदेशों की पुलिस पर हमला बोल दिया.
इस मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों को काबू किया है जिनके पास 2 देशी पिस्तौल और 7 कारतूस बरामद हुई है. वहीं पुलिस पर हुए हमले में मुजफ्फरनगर पुलिस के सब इंस्पेक्टर समेत चार पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं. पुलिस ने जिन दो बदमाशों को पकड़ा है उनमें एक पिंकी नामक महिला भी शामिल है.
ये बदमाश यूपी में लूट की एक दर्जन वारदातों में शामिल थे. वहीं हमले में घायल हुए पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. एक बदमाश मौके से फरार हो गया है. सभी आरोपी महावीर कॉलोनी में किराए पर रहते थे.
ये भी पढ़ें: मिठाई की दुकानों पर खुलेआम हो रहा है घरेलू सिलेंडरों का इस्तेमाल, देखिए ईटीवी भारत की ये रिपोर्ट
ये आरोपी इतने शातिर हैं कि पुलिस को चकमा देने के लिए बार-बार पानीपत में अपने किराए के मकान की लोकेशन बदलते रहते थे. यूपी पुलिस इनकी तलाश में आज पानीपत पहुंची और पानीपत पुलिस के साथ महावीर कॉलोनी में रेड की. तभी अंकित और कपिल ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया.
इस हमले में पुलिस टीम के जवानों को चोटें आई हैं. पुलिस के एक जवान का हाथ फ्रैक्चर हो गया. बता दें कि जैसे ही पानीपत पुलिस कंट्रोल रूम को पुलिस टीम पर हमले की सूचना मिली तो पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और उन्होंने कपिल को मौके वारदात पर काबू कर लिया. जबकि उसका साथी अंकित भागने में कामयाब हो गया. वहीं मकान की तलाशी के दौरान कपिल की पत्नी पिंकी भी वहां मौजूद थी.
पुलिस ने जब पिंकी बेग चैक किया तो उसमें अवैध रूप से रखे गए 2 देशी पिस्तौल के साथ 7 जिंदा कारतूस बरामद किए. सिटी थाना इंचार्ज राजबीर का कहना है कि यूपी में कई वारदातों में इनका हाथ था. यूपी पुलिस ने इनका एक साथी पहले ही पकड़ लिया था. जिसकी निशानदेही पर यहां पर रेड की गई.
ये भी पढ़ेंः- हरियाणा में 2024 तक हर जिले में होगा ओल्ड एज होम, सरकार ने HC में दी जानकारी