ETV Bharat / state

दिसंबर में निकाय चुनाव कराने की तैयारी, निर्वाचन आयोग ने शुरू की ये कवायद - नगर निकाय चुनाव 2022

यूपी में दिसंबर में निकाए चुनाव कराने की तैयारी शुरू हो गई है. इसके लिए निर्वाचन आयोग क्या कर रहा है चलिए जानते हैं इस खास रिपोर्ट के जरिए.

Etv bharat
निकाय चुनाव
author img

By

Published : Oct 12, 2022, 3:43 PM IST

लखनऊ: इस समय हर कोई जानना चाहता है कि नगर निकाय चुनाव (municipal elections in up) कब तक होंगे. चुनाव आयोग (election commission) और सरकार (UP Government) के स्तर पर क्या तैयारियां चल रही हैं. ऐसे में ईटीवी भारत आपको बताएगा कि चुनाव आयोग से लेकर राज्य सरकार के स्तर पर निकाय चुनाव की कैसी तैयारी चल रही है. सूत्रों का दावा है कि निकाय चुनाव समय पर यानी दिसंबर में कराए जाने की तैयारी हो रही है और इसको लेकर मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान से लेकर जिलों में रैपिड सर्वे (rapid survey) कराया जा रहा है. इसके बाद आरक्षण का फार्मूला तय होने के बाद निकाय चुनाव का नोटिफिकेशन आयोग की तरफ से जारी किया जाएगा. आरक्षण तय होने के बाद तमाम सीटों पर आरक्षण बदलने से सियासी स्थिति भी काफी बदली हुई नजर आएगी.


उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग के स्तर पर प्रदेश के सभी जिलों में मतदाता सूची बनाने का काम कराया जा रहा है. मतदाता सूची में संशोधन हो रहा है. बीएलओ के स्तर पर सभी जगहों पर नाम काटने, नाम जोड़ने या नाम ट्रांसफर करने सहित अन्य मतदाता सूची पुनरीक्षण का अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. 20 अक्टूबर तक इस काम को पूरा होना है. इसके साथ ही राज्य सरकार के स्तर पर नगर विकास विभाग में वार्डों और नगर निकायों का आरक्षण के फार्मूले पर विचार चल रहा है. फार्मूला तय होने के बाद आरक्षण जारी करने को लेकर शासनादेश होगा और इसके बाद नगर विकास विभाग की तरफ से एक नोटिफिकेशन राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा. जिसके बाद निर्वाचन आयोग के स्तर पर 20 नवंबर से लेकर दिसंबर तक नगर निकाय चुनाव कराए जाने का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. इसको लेकर सरकार से लेकर निर्वाचन आयोग के स्तर पर तेजी से तैयारी की जा रही है. कई जगहों पर जहां नए निकायों को गठन हुआ है या सीमा विस्तार हुआ है वहां पर वोटर शिफ्ट करने का काम किया जा रहा है. इसको लेकर मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान तेजी के साथ चलाया जा रहा है.

राज्य निर्वाचन आयोग ने शुरू की ये तैयारी.
इस बारे में राज्य निर्वाचन आयोग के विशेष कार्याधिकारी एसके सिंह का कहना है कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है. 20 अक्टूबर तक बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर निर्वाचक नामावली का सत्यापन करना है और उसमें संशोधन आदि की कार्यवाही करने के लिए कह दिया गया है.
Etv bharat
एक नजर.

राज्य सरकार द्वारा अपने स्तर पर परिसीमन की कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है. पिछड़ी जातियों की आबादी को लेकर जहां नए निकाय का गठन हुआ है या सीमा विस्तारित है वहां पर रैपिड सर्वे कराकर पिछड़ी जातियों का सर्वे करके उनकी जनसंख्या जानने का काम किया जा रहा है. राज्य सरकार द्वारा परिसीमन और आरक्षण की कार्यवाही की जा रही है.


राज्य निर्वाचन आयोग के स्तर पर मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत निर्वाचक नामावली बनाने का काम किया जा रहा है. निर्वाचन आयोग के ओएसडी एसके सिंह ने कहा कि जहां तक निकाय चुनाव कराए जाने का सवाल है यह निश्चित समय पर कराए जाएंगे तो यह दिसंबर में हो जाएगा नवंबर से लेकर दिसंबर तक चुनाव करा लिए जाएंगे. उत्तर प्रदेश में नगर निकायों की संख्या के सवाल पर विशेष कार्याधिकारी एसके सिंह कहते हैं कि राज्य सरकार ने 114 नगर निकायों का नया गठन किया है. 119 नगर निकायों का सीमा विस्तार किया गया है. 119 नगर निकायों में ग्रामीण आबादी को जोड़ने का काम किया गया है.

ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरनगर में मंदिर-मजार पर चला बाबा का बुलडोजर, जानिए पूरा मामला?

ये भी पढ़ेंः ताजमहल की सुंदरता में खोई 35 देशों की सुंदरियां, देखें वीडियो

लखनऊ: इस समय हर कोई जानना चाहता है कि नगर निकाय चुनाव (municipal elections in up) कब तक होंगे. चुनाव आयोग (election commission) और सरकार (UP Government) के स्तर पर क्या तैयारियां चल रही हैं. ऐसे में ईटीवी भारत आपको बताएगा कि चुनाव आयोग से लेकर राज्य सरकार के स्तर पर निकाय चुनाव की कैसी तैयारी चल रही है. सूत्रों का दावा है कि निकाय चुनाव समय पर यानी दिसंबर में कराए जाने की तैयारी हो रही है और इसको लेकर मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान से लेकर जिलों में रैपिड सर्वे (rapid survey) कराया जा रहा है. इसके बाद आरक्षण का फार्मूला तय होने के बाद निकाय चुनाव का नोटिफिकेशन आयोग की तरफ से जारी किया जाएगा. आरक्षण तय होने के बाद तमाम सीटों पर आरक्षण बदलने से सियासी स्थिति भी काफी बदली हुई नजर आएगी.


उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग के स्तर पर प्रदेश के सभी जिलों में मतदाता सूची बनाने का काम कराया जा रहा है. मतदाता सूची में संशोधन हो रहा है. बीएलओ के स्तर पर सभी जगहों पर नाम काटने, नाम जोड़ने या नाम ट्रांसफर करने सहित अन्य मतदाता सूची पुनरीक्षण का अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. 20 अक्टूबर तक इस काम को पूरा होना है. इसके साथ ही राज्य सरकार के स्तर पर नगर विकास विभाग में वार्डों और नगर निकायों का आरक्षण के फार्मूले पर विचार चल रहा है. फार्मूला तय होने के बाद आरक्षण जारी करने को लेकर शासनादेश होगा और इसके बाद नगर विकास विभाग की तरफ से एक नोटिफिकेशन राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा. जिसके बाद निर्वाचन आयोग के स्तर पर 20 नवंबर से लेकर दिसंबर तक नगर निकाय चुनाव कराए जाने का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. इसको लेकर सरकार से लेकर निर्वाचन आयोग के स्तर पर तेजी से तैयारी की जा रही है. कई जगहों पर जहां नए निकायों को गठन हुआ है या सीमा विस्तार हुआ है वहां पर वोटर शिफ्ट करने का काम किया जा रहा है. इसको लेकर मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान तेजी के साथ चलाया जा रहा है.

राज्य निर्वाचन आयोग ने शुरू की ये तैयारी.
इस बारे में राज्य निर्वाचन आयोग के विशेष कार्याधिकारी एसके सिंह का कहना है कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है. 20 अक्टूबर तक बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर निर्वाचक नामावली का सत्यापन करना है और उसमें संशोधन आदि की कार्यवाही करने के लिए कह दिया गया है.
Etv bharat
एक नजर.

राज्य सरकार द्वारा अपने स्तर पर परिसीमन की कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है. पिछड़ी जातियों की आबादी को लेकर जहां नए निकाय का गठन हुआ है या सीमा विस्तारित है वहां पर रैपिड सर्वे कराकर पिछड़ी जातियों का सर्वे करके उनकी जनसंख्या जानने का काम किया जा रहा है. राज्य सरकार द्वारा परिसीमन और आरक्षण की कार्यवाही की जा रही है.


राज्य निर्वाचन आयोग के स्तर पर मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत निर्वाचक नामावली बनाने का काम किया जा रहा है. निर्वाचन आयोग के ओएसडी एसके सिंह ने कहा कि जहां तक निकाय चुनाव कराए जाने का सवाल है यह निश्चित समय पर कराए जाएंगे तो यह दिसंबर में हो जाएगा नवंबर से लेकर दिसंबर तक चुनाव करा लिए जाएंगे. उत्तर प्रदेश में नगर निकायों की संख्या के सवाल पर विशेष कार्याधिकारी एसके सिंह कहते हैं कि राज्य सरकार ने 114 नगर निकायों का नया गठन किया है. 119 नगर निकायों का सीमा विस्तार किया गया है. 119 नगर निकायों में ग्रामीण आबादी को जोड़ने का काम किया गया है.

ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरनगर में मंदिर-मजार पर चला बाबा का बुलडोजर, जानिए पूरा मामला?

ये भी पढ़ेंः ताजमहल की सुंदरता में खोई 35 देशों की सुंदरियां, देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.