लखनऊ: नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने जोन-7 अन्तर्गत इस्माइलगंज-द्वितीय वार्ड में चलाये जा रहे विशेष सफाई अभियान का निरीक्षण किया. नगर आयुक्त के नेतृत्व में इस्माइलगंज-द्वितीय वार्ड में फैजाबाद रोड से सुरेन्द्र नगर, उर्मिलापुरी, मुलायम नगर बाजार, बसंत बिहार, शिवपुरी, प्रीति बिहार, जगन्नाथपुरी होते हुए कमता तिराहा तक घर-घर, गली-गली जन जागरूकता रैली निकाली गई. इस दौरान शहर वासियों को गीला एवं सूखा कूड़ा पृथक-पृथक डस्टबिन में एकत्रित कर नगर निगम को दिये जाने के लिए जागरूक किया गया.
नालियों की सफाई न होने पर कार्य दायी संस्था की सेवा समाप्त
फैजाबाद मुख्य मार्ग से सुरेन्द्र नगर डिग्री कॉलेज जाने वाले मार्ग पर नालियों में सिल्ट जमा होने के कारण जल निकासी अवरुद्ध पायी गयी. सुरेन्द्र नगर भवन संख्या-20 के सामने स्थित खाली भूखण्ड पर कूड़ा एकत्रित पाया गया. फैन्सी लेडीज टेलर के सामने स्थित रिक्त प्लाट पर काफी मात्रा में कूड़ा एकत्रित था. सतुआ तालाब के चारों ओर कूड़ा एकत्रित पाया गया. जोनल अधिकारी को भू-मालिक राहत हुसैन पर गंदगी फैलाये जाने के सम्बन्ध में जुर्माना वसूल किए जाने के निर्देश दिए गए. रिक्त भूखण्ड की चारदीवारी बनवाए जाने की नोटिस दी गई. नालियों मे जमा सिल्ट की सफाई न कराए जाने पर मेसर्स संजय कार्यदायी संस्था की सेवा नगर निगम ने समाप्त किए जाने के निर्देश दिए.
मुलायम नगर में जल निकासी से मिली राहत
भवन संख्या-2 ए, सुरेन्द्र नगर मुलायम नगर के क्षेत्रीय निवासियों द्वारा जल निकासी न होने की शिकायत की गई. बताया गया कि सतुआ तालाब जाने वाले मार्ग पर आस्था एक्वा प्वाइंट के पास भूमिगत नाले पर चैम्बर बनाकर उस पर शटर लगा दिया गया है, लेकिन भूमिगत नाले को मुख्य नाले से नहीं जोड़ा गया है तथा शटर बंद रहता है, जिसके कारण जल निकासी अवरुद्ध रहती है. इस सम्बन्ध में मौके पर उपस्थित प्रभारी नगर अभियंता को भूमिगत नाले पर निर्मित चैम्बर को खुलवाते हुए मुख्य नाले से भूमिगत नाले को जोड़ने के निर्देश दिए गए.
निरीक्षण के समय अपर नगर आयुक्त अमित कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी सुनील कुमार रावत, मुख्य अभियंता (सिविल) मनीष सिंह, नगर अभियंता जोन-7, जोनल अधिकारी जोन-7 विद्या सागर यादव एंव अन्य अधिकारी उपस्थित थे.