ETV Bharat / state

लखनऊ में आधा दर्जन से ज्यादा फ्लाइट लेट - मौसम खराब से फ्लाइट लेट

उत्तर भारत सहित कई प्रदेशों में मौसम खराब होने की वजह से राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आने-जाने वाली उड़ाने अपने समय से विलंब चल रही हैं. यात्रा करने वाले लोगों को खराब मौसम व लेटलतीफी की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. मौसम खराब होने के कारण दिन भर उड़ाने विलंबित रही.

फ्लाइट लेट.
फ्लाइट लेट.
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 10:19 PM IST

लखनऊ: उत्तर भारत सहित कई प्रदेशों में मौसम खराब होने की वजह से राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आने वाली जाने वाली उड़ाने अपने समय से विलंब चल रही हैं. खराब मौसम ने यातायात की व्यवस्था को चरमा दिया है. वहीं, यात्रा करने वाले लोगों को खराब मौसम व लेटलतीफी की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. मौसम खराब होने के कारण दिन भर उड़ाने विलंबित रही.

गो एयर की दिल्ली जाने वाली उड़ान संख्या G8171 अपने निर्धारित समय से आधे घंटे विलंब, इंडिगो की पटना जाने वाली उड़ान संख्या 6E6133 अपने निर्धारित समय से एक घंटा विलंब रही. इंडिगो की शारजाह जाने वाली उड़ान संख्या 6E 1407 अपने निर्धारित समय सुबह 10:50 से 47 मिनट विलंब 1137 पर उड़ान भर सकी. इसी तरह इंडिगो की देहरादून जाने वाली उड़ान, दिल्ली, बेंगलुरु व चंडीगढ़ जाने वाली उड़ान भी अपने तय समय से आधा घंटा विलंब से उड़ान भर सकी. इंडिगो की कोलकाता जाने वाली उड़ान संख्या 6E6245 2 घंटे विलंब से रवाना हो सकी. स्पाइसजेट की दिल्ली जाने वाली उड़ान संख्या SG13 9 व गो एयर की बेंगलुरु जाने वाली उड़ान संख्या G8006 अभी तक उड़ान नहीं भर सकी है.

इसी तरह विभिन्न जगहों से लखनऊ एयरपोर्ट पर आने वाली इंडिगो की उड़ान संख्या 6E 6133 इंडिगो की कोलकाता से आने वाली उड़ान संख्या 6E 6243 उड़ानें 1 घंटे विलंब रही. गो एयर की बेंगलुरु से आने वाली फ्लाइट जी 8805 2 घंटे विलंब दुबई से लखनऊ एयरपोर्ट आने वाली स्पाइसजेट की उड़ान संख्या एसजी 138 अभी तक एयरपोर्ट नहीं पहुंच सकी है.

खराब मौसम का असर विमान सेवाओं पर लगातार पड़ रहा है. लखनऊ एयरपोर्ट पर आने-जाने वाली उड़ाने अपने तय समय से 1 से लेकर 4 घंटे तक विलंबित रहीं. जिसके कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें- रामनगरी को मांस-मदिरा मुक्त घोषित करने की मांग पर अड़े परमहंस

लखनऊ: उत्तर भारत सहित कई प्रदेशों में मौसम खराब होने की वजह से राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आने वाली जाने वाली उड़ाने अपने समय से विलंब चल रही हैं. खराब मौसम ने यातायात की व्यवस्था को चरमा दिया है. वहीं, यात्रा करने वाले लोगों को खराब मौसम व लेटलतीफी की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. मौसम खराब होने के कारण दिन भर उड़ाने विलंबित रही.

गो एयर की दिल्ली जाने वाली उड़ान संख्या G8171 अपने निर्धारित समय से आधे घंटे विलंब, इंडिगो की पटना जाने वाली उड़ान संख्या 6E6133 अपने निर्धारित समय से एक घंटा विलंब रही. इंडिगो की शारजाह जाने वाली उड़ान संख्या 6E 1407 अपने निर्धारित समय सुबह 10:50 से 47 मिनट विलंब 1137 पर उड़ान भर सकी. इसी तरह इंडिगो की देहरादून जाने वाली उड़ान, दिल्ली, बेंगलुरु व चंडीगढ़ जाने वाली उड़ान भी अपने तय समय से आधा घंटा विलंब से उड़ान भर सकी. इंडिगो की कोलकाता जाने वाली उड़ान संख्या 6E6245 2 घंटे विलंब से रवाना हो सकी. स्पाइसजेट की दिल्ली जाने वाली उड़ान संख्या SG13 9 व गो एयर की बेंगलुरु जाने वाली उड़ान संख्या G8006 अभी तक उड़ान नहीं भर सकी है.

इसी तरह विभिन्न जगहों से लखनऊ एयरपोर्ट पर आने वाली इंडिगो की उड़ान संख्या 6E 6133 इंडिगो की कोलकाता से आने वाली उड़ान संख्या 6E 6243 उड़ानें 1 घंटे विलंब रही. गो एयर की बेंगलुरु से आने वाली फ्लाइट जी 8805 2 घंटे विलंब दुबई से लखनऊ एयरपोर्ट आने वाली स्पाइसजेट की उड़ान संख्या एसजी 138 अभी तक एयरपोर्ट नहीं पहुंच सकी है.

खराब मौसम का असर विमान सेवाओं पर लगातार पड़ रहा है. लखनऊ एयरपोर्ट पर आने-जाने वाली उड़ाने अपने तय समय से 1 से लेकर 4 घंटे तक विलंबित रहीं. जिसके कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें- रामनगरी को मांस-मदिरा मुक्त घोषित करने की मांग पर अड़े परमहंस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.