लखनऊ: राजधानी के थाना काकोरी क्षेत्र के अंतर्गत आईआईएम रोड घैला पुल के पास बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब मूर्ति विसर्जन कर लौट रहे लोगों का एक बड़ा समूह ट्रैक्टर ट्रॉली के अनियंत्रित हो जाने के कारण रोड पर पलट गया. इस ट्रॉली में लगभग 40 से ज्यादा लोग सवार थे.
इस हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. घायलों को इलाज के लिए पुलिस ने आनन-फानन में केजीएमयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां पर घायलों का समुचित इलाज किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- महोबा: रोडवेज बस ने महिला को मारी टक्कर, मौके पर मौत