लखनऊः कोरोना की दूसरी लहर का कहर लगातार जारी है. कोरोना ने यूपी के जेलों को भी अपने चपेट में ले लिया है. बढ़ते मामले को देखते हुए जल्द ही यूपी की जेलों में बंद 10 हजार से अधिक कैदी पैरोल पर छोड़े जाएंगे. कैदियों को 8 सप्ताह का पैरोल दिया जाएगा. जरूरत पड़ने पर इसे बढ़ाया भी जा सकता है. ये प्रक्रिया मई के अंत तक पूरी कर ली जाएगी. पहले चरण में उनको रिहा किया जाएगा. जिन्हें पिछले साल रिहा किया गया था और वो पैरोल का पालन करते हुए समय से जेल में दाखिल हो गए थे.
SC के निर्देश के बाद शासन स्तर पर तैयारी शुरू
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद शासन स्तर पर इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. यूपी के डीजी जेल आनंद कुमार के मुताबिक जेलों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पहले ही इसकी तैयारी की जा रही थी. अब सुप्रीम कोर्ट का निर्देश है, तो उसका पालन करना ही है. जिन लोगों को पिछले साल छोड़ा गया था, उन्हें इस बार भी छोड़ने के निर्देश न्यायालय ने दिए हैं. शासन और जेल प्रशासन मिलकर इसकी औपचारिकताएं पूरी कर रहे हैं. पिछले साल कम गंभीर अपराध वाले 14 हजार कैदियों को पैरोल दी गई थी.
इसे भी पढ़ें- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज आएंगे लखनऊ, दो कोविड अस्पतालों का करेंगे निरीक्षण
जेलों में 1,604 कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले
माना जा रहा है कि 10 हजार से अधिक कैदियों को इस बार पैरोल दी जाएगी. डीजी जेल ने बताया कि फिलहाल प्रदेश की जेलों में 1,604 कोरोना संक्रमित सक्रिय मामले हैं. जिसमें 1,448 बंदी और बाकी 156 जेलकर्मी शामिल हैं. इनमें से 11 की अब तक मौत हो चुकी है. मौजूदा समय में प्रदेश में कुल 1,10,949 कैदी जेलों में बंद हैं. प्रदेश में कैदियों के अब तक 5,29,255 टेस्ट हो चुके हैं.