लखनऊ: राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज की SDM पल्लवी मिश्रा और ABSA धर्मेंद्र प्रसाद ने मोहनलालगंज के सरकारी स्कूलों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बच्चों की उपस्थिति, शिक्षा की गुणवत्ता और बच्चों को दिए जाने वाले मिड-डे-मील की गुणवत्ता की जांच की.
इस दौरान SDM पल्लवी मिश्रा ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि शासन के निर्देशों के अनुसार स्कूलों का निरीक्षण किया जा रहा है. SDM ने बताया कि हमने स्कूल में चलाई जाने वाली स्मार्ट क्लासेस का भी निरीक्षण किया है. साथ ही उपस्थिति पंजिका और मिड-डे-मील में दिए जाने वाले खाने की भी जांच की है.
SDM पल्लवी मिश्रा ने बताया कि हमने बच्चों से भी फूड क्वालिटी और पढ़ाई के बारे में भी जानकारी ली. बच्चे पूरी तरह से संतुष्ट नजर आ रहे हैं. स्कूल के आसपास फैली गंदगी के बारे में बात करते हुए SDM पल्लवी मिश्रा ने कहा कि शासन ने मोहनलालगंज को नगर पंचायत घोषित कर दिया है. जैसे ही सेटअप आता है, वैसे क्रमश: सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी.