ETV Bharat / state

नहीं देखी होगी ऐसी दीवानगी, शादी के इन्विटेशन कार्ड से पांडाल तक छाए रहे मोदी - lucknow

अजमेर के ब्यावर कस्बे में मोदी फैन की शादी का आयोजन चर्चा का विषय बना हुआ है. दूल्हे ने अपनी शादी का आयोजन मोदी थीम पर किया. शादी के निमंत्रण पत्र से लेकर प्रीतिभोज के लिए तैयार पांडाल में भी मोदी ही मोदी नजर आ रहे थे.

शादी के इंविटेशन कार्ड से पंडाल तक छाए रहे मोदी.
author img

By

Published : May 13, 2019, 10:52 PM IST

ब्यावर(अजमेर): अपने विवाह को यादगार बनाने के लिए हर व्यक्ति बहुत सारा खर्चा करता है, लेकिन राजस्थान के ब्यावर कस्बे में एक मोदी फैन की शादी का आयोजन चर्चा का विषय बना हुआ है. इस आयोजन में खूब सारा पैसा खर्च नहीं किया गया है, बल्कि इस शादी का आयोजन मोदी थीम पर किया गया. शादी के निमंत्रण पत्र में मोदी की तस्वीर से लेकर पांडाल में चारों तरफ मोदी ही मोदी नजर आ रहे थे. यानी माहौल पूरा मोदीमय हो रखा था.

शादी के इंविटेशन कार्ड से पांडाल तक छाए रहे मोदी.

दूल्हा वीरेंद्र सिंह नरू 5 साल पहले नरेंद्र मोदी से काफी प्रभावित हुए. तबसे वीरेंद्र की मोदी के प्रति दीवानगी बढ़ती चली गई. उन्होंने अपनी शादी का पूरा आयोजन मोदी थीम पर किया. वीरेंद्र ने प्रीतिभोज के लिए तैयार पांडाल में मोदी के बचपन से जवानी और मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री बनने तक की यात्रा से जुड़े फोटोग्राफ्स लगाए. इतना ही नहीं रिसेप्शन के दौरान लगे प्रोजेक्टर में भी मोदी का वीडियो चलाया गया.

दूल्हा बने वीरेंद्र ने बताया कि नरेंद्र मोदी ने देश के लिए अपने परिवार तक को छोड़ दिया. उन्होंने विश्व भर में देश का गौरव बढ़ाया है. अपनी योजनाओं से देश के हर व्यक्ति को लाभ पहुंचाया. इसलिए वह चाहते हैं कि मोदी फिर प्रधानमंत्री बनें. इस शादी में शरीक होने आया हर मेहमान भी मोदी थीम और मोदी फैन की दीवानगी से अभिभूत नजर आया. अपनी शादी में मोदी थीम को लेकर वीरेंद्र भी खुश हैं.

ब्यावर(अजमेर): अपने विवाह को यादगार बनाने के लिए हर व्यक्ति बहुत सारा खर्चा करता है, लेकिन राजस्थान के ब्यावर कस्बे में एक मोदी फैन की शादी का आयोजन चर्चा का विषय बना हुआ है. इस आयोजन में खूब सारा पैसा खर्च नहीं किया गया है, बल्कि इस शादी का आयोजन मोदी थीम पर किया गया. शादी के निमंत्रण पत्र में मोदी की तस्वीर से लेकर पांडाल में चारों तरफ मोदी ही मोदी नजर आ रहे थे. यानी माहौल पूरा मोदीमय हो रखा था.

शादी के इंविटेशन कार्ड से पांडाल तक छाए रहे मोदी.

दूल्हा वीरेंद्र सिंह नरू 5 साल पहले नरेंद्र मोदी से काफी प्रभावित हुए. तबसे वीरेंद्र की मोदी के प्रति दीवानगी बढ़ती चली गई. उन्होंने अपनी शादी का पूरा आयोजन मोदी थीम पर किया. वीरेंद्र ने प्रीतिभोज के लिए तैयार पांडाल में मोदी के बचपन से जवानी और मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री बनने तक की यात्रा से जुड़े फोटोग्राफ्स लगाए. इतना ही नहीं रिसेप्शन के दौरान लगे प्रोजेक्टर में भी मोदी का वीडियो चलाया गया.

दूल्हा बने वीरेंद्र ने बताया कि नरेंद्र मोदी ने देश के लिए अपने परिवार तक को छोड़ दिया. उन्होंने विश्व भर में देश का गौरव बढ़ाया है. अपनी योजनाओं से देश के हर व्यक्ति को लाभ पहुंचाया. इसलिए वह चाहते हैं कि मोदी फिर प्रधानमंत्री बनें. इस शादी में शरीक होने आया हर मेहमान भी मोदी थीम और मोदी फैन की दीवानगी से अभिभूत नजर आया. अपनी शादी में मोदी थीम को लेकर वीरेंद्र भी खुश हैं.

Intro:नोट विजुअल और फोटो मेल से भेजे गए हैं।

अजमेर। अजमेर जिले के ब्यावर कस्बे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक फैन ने अपनी पूरी शादी का आयोजन मोदी थीम पर किया। इस अनूठी मोदी थीम की काफी चर्चा हो रही है।


Body:अजमेर जिले के ब्यावर कस्बे में वीरेंद्र सिंह नरूका पीएम नरेंद्र मोदी का फैन है। करीब 5 साल से वीरेंद्र सिंह नरूका की मोदी के फैन बने थे। तब से मोदी के प्रति वीरेंद्र की दीवानगी कम नहीं हुई। रविवार को वीरेंद्र सिंह नरूका की जिंदगी में सबसे बड़ा दिन था इस दिन वीरेंद्र की शादी थी। वीरेंद्र ने अपनी शादी के निमंत्रण पत्रों में मोदी की तस्वीर लगाई साथ ही प्रीति भोज के लिए जहां मेहमानों को बुलाया गया वहां पूरे पंडाल को मोदी की टीम से सजाया दिया। पांडाल में चारों ओर मोदी के बड़े बड़े पोस्टर लगाए गए।

शादी के पंडाल में मोदी थीम को लेकर वीरेंद्र ने मोदी के बचपन से लेकर जवानी और जवानी से लेकर मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री के बाद प्रधानमंत्री तक की मोदी की जो यात्रा रही है उससे जुड़े कई फोटो भी लगाए। इतना ही नहीं शादी के रिसेप्शन के दौरान लगे प्रोजेक्टर में अपनी शादी की नहीं बल्कि मोदी से जुड़ी वीडियो को चलाया गया। शादी में शरीक हर व्यक्ति इस अनूठी शादी और मोदी फैन की दीवानगी से अभिभूत नजर आया। खास बात यह है कि विरेंद्र ने मोदी के जीवन से जुड़ी कई यादों को पोस्टर और फोटो ग्राफ के तौर पर शादी मैं मोदी थीम के तौर पर उपयोग किया। इससे शादी में आने वाले लोगों को भी मोदी के बारे में और ज्यादा जानकारी मिल सकी। वीरेंद्र सिंह नरूका की शादी हो चुकी है। इस अनूठी मोदी थीम से की गई शादी को मोदी फैन वीरेंद्र सिंह नरूका ने यादगार बना दिया ...



हराने वाला मेहमान मोदी की टीम को देख कर दंग रह गया साथ ही मोदी के फैन के रूप में वीरेंद्र सिंह नरूका की अनूठी शादी की थीम को लोगों ने भी सरहाया।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.