लखनऊः बीते दिनों प्रदेश में हुई ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती परीक्षा को निरस्त करने के संबंध में ग्रामीण विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. राजेंद्र प्रताप सिंह ने पत्र में दो परीक्षार्थियों की कॉपियों में गड़बड़ी के साक्ष्य दिए हैं.
उत्तर प्रदेश सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती परीक्षा पर सवाल उठाते हुए परिणाम निरस्त करने की मांग की है. उन्होंने मुख्यमंत्री को प्रेषित पत्र में लिखा है कि जब एक बंडल में दो गड़बड़ी मिल रही है तो धांधली को नकारा नहीं जा सकता. आयोग द्वारा सही परीक्षण नहीं कराया गया है. उन्होंने यह आशंका भी व्यक्त की है, कि इस धांधली में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की संलिप्तता भी हो सकती है.
इसे भी पढ़ेंः- तेजस एक्सप्रेस का ट्रायल रन: 110 किलोमीटर की स्पीड से दौड़ी तेजस
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा ग्राम पंचायत अधिकारी के 1527 पदों समेत कुल 1953 पदों पर भर्ती प्रक्रिया के लिए परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को दो पालियों में कराई गई थी. इसके लिए प्रदेश के 16 जिलों में 572 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.