लखनऊ: बलरामपुर अस्पताल की माइक्रोबॉयोलॉजी लैब का संचालन टीन शेड (Microbiology Lab at Lucknow Balrampur Hospital in Teen Shed) के नीचे किया जा रहा. टीन शेड न दिखे इसके लिए फॉल्स सीलिंग लगाई गई है. बरसात होने पर फॉल्स सीलिंग से लैब में पानी टपकता है. लैब के स्टॉफ ने मशीन में पानी जाने की आशंका के चलते अस्पताल प्रशासन को पत्र भेज कर मरम्मत कराए जाने की मांग की है.
बलरामपुर अस्पताल की पैथोलॉजी के दूसरे तल पर टीन शेड में माइक्रोबॉयोलाजी लैब का संचालन 12 मई 2022 को शुरू हुआ था. इसका शुभारंभ उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया था. लैब शुरू होने के बाद मरीजों को अस्पताल में महंगी जांच आसानी से हो रही है. टीन शेड टूटा होने की वजह से कई जगह से बारिश का पानी टपक रहा है. अस्पताल के निदेशक डॉ. एके सिंह ने बताया कि पानी टपकने की जानकारी मिली है. मरम्मत कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने मच्छर जनित बीमारियों के बारे में किया जागरूक: स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जिले के सभी ग्रामीण व नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों (पीएचसी) पर आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजित कराया गया. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि मेले में आने वाले लोगों को स्वास्थ्य कर्मियों ने मच्छर जनित बीमारियों के बचाव को लेकर जागरूक किया. साथ ही गर्भावस्था एवं प्रसवकालीन सेवाएं, पूर्ण टीकाकरण, बच्चों में डायरिया व निमोनिया के रोकथाम, बचाव और उपचार की जानकारी और सुविधाओं के बारे में बताया.
वहीं, परिवार कल्याण कार्यक्रमों के तहत बास्केट ऑफ च्वाइस के बारे में जानकारी दी गई. इच्छुक लाभार्थियों को परिवार नियोजन के साधन भी मुहैया कराए गए. आरोग्य मेले के दौरान स्वास्थ्य केंद्र पर राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सहित अन्य कार्यक्रमों के स्टॉल भी लगाए गए थे. मेले में आए कुल 4525 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें स्वस्थ रहने के सुझाव दिए गए.
यह भी पढ़ें- आगरा में 45 साल बाद यमुना नदी ने छुई ताजमहल की दीवार, दशहरा घाट डूबा