लखनऊ : उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद (Housing Development Board Headquarters) के रिक्त फ्लैटों को खरीदना बहुत आसान कर दिया गया है. आवंटी आवास विकास परिषद की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सकते हैं. पेमेंट के साथ ही एक दिन के भीतर आवंटन पत्र भी ईमेल के माध्यम से प्राप्त हो जाएगा. आवास विकास परिषद हजारों की संख्या में खाली फ्लैट को बेचना चाह रहा है. इसके साथ ही एलान किया गया है कि फ्लैट सस्ते नहीं होंगे. स्पष्ट कहा गया है कि कुछ समय बाद दाम बढ़ाए जा सकते हैं. आवंटियों को पहले आओ पहले पाओ के तहत फ्लैट मिलेंगे.
आवास विकास परिषद के मुख्यालय पर आवास आयुक्त रणवीर प्रसाद ने कहा कि हमारी वेबसाइट के माध्यम से लोग अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. आसानी से लोग अपना फ्लैट ले सकेंगे. लोकेशन के अलावा यूनिट प्लान भी मिल जाएगा. इसके अलावा अलग-अलग माध्यमों से तत्काल फ्लैट का भुगतान भी हो जाएगा. होम लोन के जरिए खरीदने वालों को किस्तों में भुगतान और अन्य विकल्प भी मिलेंगे. उन्होंने बताया कि हम किसी भी आवंटी को एक से अधिक फ्लैट भी बेचेंगे. उन्होंने बताया कि हमारे सभी फ्लैट रेडी टू मूव हैं, जिस पर कोई जीएसटी भी नहीं लगेगा. हमारा सॉफ्टवेयर अपग्रेड किया जा चुका है. लोग इसका लाभ ले सकते हैं. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में आवास विकास परिषद के हजारों फ्लैट खाली हैं. अकेले लखनऊ में ही खाली प्लाटों की संख्या करीब 4000 है.
यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम के निर्देश के बाद भी सरकारी अस्पतालों में कंबल और अलाव के इंतजाम नहीं