लखनऊ: राजधानी में कोरोना वायरस को लेकर यूपी स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क नजर आ रहा है. केंद्र सरकार की तरफ से स्वास्थ्य विभाग लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को कोरोना वायरस के संदिग्धों की लिस्ट भेजी गई थी. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी जांचों को पूरा कर लिया है. राहत की बात यह है कि अभी तक कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं मिला है.
1500 संदिग्ध की कराई गई जांच
केंद्र और राज्य सरकार के कई बड़े कार्यक्रम होने थे. इस दौरान राजधानी लखनऊ में विदेशियों का भी आना-जाना चरम पर था. इन्हीं सब तैयारियों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट पर था. जिसको लेकर तमाम तरह की तैयारियां खासतौर से की गई थी. इन सब मामलों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को 1500 संदिग्ध लोगों की लिस्ट भेजी गई थी.
जांच में नहीं मिले कोरोना वायरस पीड़ित
आपको बता दें कि कोरोना वायरस से संबंधित तमाम तरह की जांच कराई जा चुकी थी. लोकिन अब इस सूची के तहत आने वाले संदिग्धों की जांच स्वास्थ्य विभाग की तरफ से भी कर ली गई है. इस जांच में कोरोना से पीड़ित कोई भी मरीज नहीं मिला है. 1500 संदिग्ध मरीजों की जांच केजीएमयू प्रशासन और मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय ने समन्वय बनाकर की.
केंद्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग और मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को एक सूची दी गई थी. इसके बाद सभी मरीजों की कोरोना वायरस से संबंधित जांच कराई गई. राहत की बात यह है कि अभी तक कोई भी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज नहीं मिला है.
डॉ. नरेंद्र अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी