लखनऊः महापौर संयुक्ता भाटिया ने वित्त मंत्री सुरेश खन्ना को एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने वित्तीय वर्ष 2019-20 की समय सीमा को 31 मार्च से बढ़ाकर 30 जून तक करने का आग्रह किया है. साथ ही महापौर ने पत्र की कॉपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, सीएम योगी आदित्यनाथ और नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन को भी भेजी है.
पीएम नरेंद्र मोदी का प्रयास उल्लेखनीय
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना को भेजे गए पत्र में महापौर संयुक्ता भाटिया ने लिखा कि वर्तमान समय में राजधानी सहित पूरा विश्व कोरोना वायरस से प्रभावित है. ऐसे समय में हम सभी के लिए यह एक सुखद अनुभव है कि पीएम नरेंद्र मोदी इस महामारी की रोकथाम के लिए उल्लेखनीय प्रयास कर रहे हैं. साथ ही सीएम योगी का सक्रिय योगदान समस्त प्रदेशवासियों में स्वास्थ्य सुरक्षा की भावना का संचार कर रहा है. पीएम मोदी ने समस्त भारतवासियों की संक्रमण से सुरक्षा हेतु 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया है.
इसे भी पढ़ें- वसीम रिज़वी अस्पताल में भर्ती, कोरोना की जांच आई नेगेटिव
वित्तीय वर्ष 2019-20 का अंतिम माह
महापौर ने कहा है कि उपरोक्त क्रम में अवगत कराना है कि वर्तमान मार्च, वित्तीय वर्ष 2019-20 का अंतिम माह है. नगर निगम लखनऊ में कई महत्वपूर्ण कार्य भी इसी माह संपादित कर क्लोजिंग की प्रक्रिया पूर्ण किया जाना शेष है. साथ ही राज्य वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि सहित समस्त मदों के विकास कार्य भी रुक गए हैं, जोंकि इन परिस्थितियों में 31 मार्च तक पूर्ण कराना सम्भव नहीं है.
वित्तीय वर्ष की समय सीमा बढ़ाने की मांग
महापौर संयुक्ता भाटिया ने वित्त मंत्री से अनुरोध किया है कि परिस्थितियों को ध्यान में रखकर उपरोक्त प्रशासनिक महत्वपूर्ण कार्यों को दृष्टिगत रखते हुए चालू वित्तीय वर्ष 2019-20 समाप्ति की सीमा को 31 मार्च 2020 से बढ़ाकर 30 जून 2020 कर दें.