लखनऊ: पहली बार उपचुनाव लड़ रही बहुजन समाज पार्टी को हमीरपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में तीसरे नंबर पर रहना पड़ा. बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने इसे ईवीएम धांधली और भाजपा की साजिश का परिणाम करार दिया है. हालांकि उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से कहा है कि अगले महीने होने वाले उपचुनाव में ईवीएम की धांधली रोकने के लिए वह कड़ी निगरानी रखें.
बसपा प्रत्याशी नौशाद अली रहे तीसरे नंबर पर
हमीरपुर सीट पर हुए उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी को करारी शिकस्त मिली है. बसपा प्रत्याशी नौशाद अली को तीसरे स्थान पर 28,798 मत मिले हैं. बसपा को मिले वोट समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मनोज कुमार प्रजापति को मिले 56,542 मतों के मुकाबले लगभग आधे हैं. वहीं बसपा प्रत्याशी नौशाद अली जीत हासिल करने वाले भाजपा प्रत्याशी युवराज सिंह से 46,000 से ज्यादा मतों से पीछे हैं. भाजपा प्रत्याशी युवराज सिंह को 74,409 मत मिले हैं.
मायावती ने किया ट्वीट
बसपा नेत्री मायावती ने इस करारी शिकस्त को ईवीएम धांधली की देन बताया है. उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि बीजेपी द्वारा ईवीएम आदि की धांधली से चुनाव परिणाम को प्रभावित करने का क्रम यूपी के हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव में भी जारी रहा जबकि बारिश के कारण इनके वोटर निकले ही नहीं थे, यह सभी जानते हैं. अगर इनकी नीयत में खोट नहीं था तो सभी 12 सीटों पर एकसाथ उपचुनाव क्यों नहीं कराया गया?
अपने अगले ट्वीट में मायावती ने बीएसपी के लोगों से अपील की है कि वह हमीरपुर के परिणाम से कतई मायूस न हो बल्कि और ज्यादा तैयारी के साथ अगले विधानसभा उपचुनाव के लिए जी जान से काम करें, ताकि ऐसी साजिशों को नाकाम किया जा सके. उन्होंने ईवीएम की रखवाली पर भी कार्यकर्ताओं से कड़ी नजर रखने की अपील की है.