लखनऊ: राजधानी में आत्महत्या की घटनाओं का सिलसिला जारी है. गुडंबा थाना अंतर्गत गन्ने पुरवा में एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली. पति और पत्नी दोनों ही रात 1:00 बजे तक बातें कर रहे थे. पति अचानक सुबह 4:00 बजे उठकर बाथरूम के लिए गया तो पत्नी को फंदे से लटका हुआ पाया.
विवाहिता ने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पति ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है ढाई साल पहले मृतका ने लव मैरिज की थी.
इंस्पेक्टर गुडंबा यतेंद्र कुमार का कहना है कि 4:00 बजे थाना क्षेत्र गन्ने पुरवा से एक सूचना आई थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि उनकी पत्नी ने बाथरूम में अपने ही दुपट्टे से लटककर फांसी लगा ली है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया तो पता चला कि दोनों ही लोगों ने ढाई साल पहले लव मैरिज की थी.
इंस्पेक्टर ने बताया कि लड़की की मां ने तहरीर दी है कि हम लड़की का पोस्टमार्टम कराना चाहते हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अगर हत्या की पुष्टि होती है तो पुलिस पति पर कार्रवाई करे.