लखनऊ : राजधानी में कोरोना के मामले बेकाबू होते जा रहे हैं. ऐसे में लखनऊ के व्यापारियों ने बाजारों को बंद करने का निर्णय लिया है. लखनऊ इलेक्ट्रिक मर्चेंट एंड कांट्रैक्टर्स एसोसिएशन (लेमका), अमीनाबाद व्यापार संघर्ष समिति, झंडेवाला पार्क व्यापार मंडल, स्टेट बैंक व्यापार मंडल, दिलदार मार्केट बाजार और पाण्डेय गंज गल्ला मण्डी समेत शहर के तमाम व्यापारी संगठनों ने शहर के बाजार बंद करने का निर्णय लिया है. साथ ही व्यापारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में पूरी तरह से 7 दिनों तक लॉकडाउन लगाने और राजधानी में होने वाले पंचायत चुनाव की तिथि आगे बढ़ाने की अपील की है.
इसे भी पढे़ं- कोरोना इफेक्टः मोहब्बत की निशानी ताजमहल पर पसरा सन्नाटा
8 दिनों तक बंद रहेगा बिजली से जुड़ा व्यापार
लखनऊ इलेक्ट्रिक मर्चेंट एंड कांट्रैक्टर्स एसोसिएशन (लेमका) के अध्यक्ष पराग गर्ग ने बताया कि लखनऊ में बिजली व्यापार, व्यापारियों और उनके आश्रितों के हितों और सेहत का ध्यान रखते हुए बाजार को 8 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. 15 अप्रैल से 22 अप्रैल तक दुकानें बंद रहेंगी. अमीनाबाद व्यापार संघर्ष समिति के विनोद अग्रवाल ने बताया कि संक्रमण को ध्यान में रखते हुए बृहस्पतिवार से रविवार तक अमीनाबाद की सभी बाजार बंद कर दी गई है. 4 दिनों तक दुकानें बंद रहेंगी. झंडेवाला पार्क व्यापार मंडल के मुमताज आलम ने बताया कि 15 अप्रैल से 21 अप्रैल तक दिलदार मार्केट बाजार स्टेट बैंक व्यापार मंडल झंडेवाला पार्क व्यापार मंडल बंद रहेगा. अमीनाबाद के रविंद्र गुप्ता ने बताया संक्रमण को देखते हुए बाजार को बंद किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें:- सीएम योगी का निर्देश, MBBS छात्रों की कोरोना अस्पतालों में लगे ड्यूटी
व्यापार मंडल ने की दुकानें बंद करने की अपील
लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष और पांडे गंज गल्ला मंडी के राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि संक्रमण अपना विकराल रूप धारण करता जा रहा है. कई व्यापारी कोविड-19 के संक्रमण में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं. ऐसे में पांडे गंज गल्ला मंडी को 3 दिनों तक बंद किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि लखनऊ व्यापार मंडल ने शहर की सभी इकाइयों से बाजार बंद करने के लिए अपील की है. लखनऊ व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्रा ने कहा कि बुरा दौर चल रहा है. उन्होंने कहा कि बाजारे बंद करने का निर्णय उन्होंने क्षेत्रीय पदाधिकारियों पर छोड़ दिया है. इस बीच उन्हें लोगों की सुविधाओं का भी ख्याल रखने को कहा है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से लगाई गुहार
उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने सरकार से राजधानी लखनऊ में 7 दिनों तक लॉकडाउन लगाने की मांग की है. हजारों की संख्या में जनता, मुख्यमंत्री के अफसर, पूर्व मुख्यमंत्री, व कई मंत्री भी संक्रमित हो चुके है. यदि जल्दी और कदम ना उठाए गए तो हालात बद से बदतर हो जाएंगे. उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होंने देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी फोन पर बातचीत की है. उनसे लखनऊ में लॉकडाउन लगाने की अपील की गई है. साथ ही उन्होंने ग्रामीण इलाकों में हो रहे पंचायती चुनाव को रोकने की भी मांग की है.