लखनऊ : लखनऊ सुपरजाइंट्स के स्टार तेज गेंदबाज और इंग्लैंड की टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले मार्क वुड ने बुधवार को कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग के एक मुकाबले में पांच विकेट लेना सपने के पूरे होने जैसा है. इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता. उस पर लखनऊ के दर्शकों का शानदार स्वागत सोने पर सुहागा का काम कर रहा है. मार्क वुड यहां होटल ताज महल में आयोजित एक प्रेस वार्ता में यह बातें मीडिया कर्मियों के सामने कहीं.
मार्क वुड ने अपने पहले दो मैचों में 8 विकेट लिए हैं. इस संबंध में जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये शानदार अनुभव है. इसके अलावा आईपीएल में पहली बार 5 विकेट लेना भी यादगार रहा. अगर दूसरे मैच में अधिक रन बनने की वजह से कहीं न कहीं टीम को नुकसान भी हुआ है. उनसे जब पूछा गया कि वह किस बात पर अधिक विश्वास करते हैं, गेंदबाजी में रफ्तार पर या अपनी एक्यूरेसी पर. उन्होंने इस बात पर कहा कि निश्चित तौर पर वह दोनों के लिए प्रयास करते हैं, क्योंकि एक्यूरेसी के बिना स्पीड का कोई मतलब नहीं. जबकि एक्यूरेसी के साथ स्पीड गेंद को और धारदार बना देती है.
वहीं, मार्क वुड ने चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ धोनी के 2 छक्के को महत्वपूर्ण बताया है. इस संबंध में उन्होंने आगे कहा कि प्रयास किया था कि धोनी छक्के न मार पाए. मगर उन्होंने वह 12 रन बनाकर मैच में निर्णायक भूमिका निभा दी.