ETV Bharat / state

ट्रैफिक ब्‍लॉक के चलते कई ट्रेनें निरस्‍त तो कई आंशिक तौर से बाधित

ट्रैफिक ब्‍लॉक के कारण कई ट्रेनें निरस्‍त रहेंगी. इसके साथ ही कई ट्रेनें आंशिक तौर से बाधित रहेंगी. मुरादाबाद मण्‍डल के रोजा-सीतापुर सिटी सेक्‍शन के महोली स्‍टेशन पर लाइन संबंधित कार्य के चलते ट्रेनें निरस्त रहेंगी.

उत्तर रेलवे
उत्तर रेलवे
author img

By

Published : Dec 20, 2021, 9:18 PM IST

लखनऊ: उत्तर रेलवे प्रशासन मुरादाबाद मण्‍डल में निर्माण विभिन्न तरह के कार्य कराएगा, जिसके चलते कई ट्रेनों का आवागमन बाधित रहेगा. कई ट्रेनें नियंत्रित कर संचालित की जाएंगी. रायवाला स्‍टेशन पर रोड-अंडर-ब्रिज के गर्डर स्‍थापित करने का काम कराया जाएगा. इसके चलते 22 दिसंबर को ट्रैफिक ब्‍लॉक लिया जाएगा. ये कार्य कराए जाने के कारण कई ट्रेनें पूरी तरह प्रभावित रहेंगी तो कई आंशिक तौर से बाधित रहेंगी.

ये ट्रेन रहेंगी निरस्‍त

  • 04374/04373 देहरादून-सहारनपुर-देहरादून स्‍पेशल 22 दिसंबर को निरस्‍त रहेगी.

आंशिक रूप से ये ट्रेनें कैंसिल

  • 22 दिसंबर को यात्रा शुरू करने वाली 12017 नई दिल्‍ली-देहरादून शताब्‍दी एक्‍सप्रेस और 12092 काठगोदाम-देहरादून एक्‍सप्रेस के अलावा 21 दिसंबर को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14632 अमृतसर-देहरादून एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा हरिद्वार पर समाप्‍त करेंगी.
  • 22 दिसंबर को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14631 देहरादून-अमृतसर एक्‍सप्रेस, 12018 देहरादून-नई दिल्‍ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस, 12091 देहरादून-काठगोदाम एक्‍सप्रेस और 14631 देहरादून-अमृतसर एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा हरिद्वार से प्रारम्‍भ करेंगी.

महोली सेक्‍शन पर होगा लाइन संबंधी कार्य
मुरादाबाद मण्‍डल के रोजा-सीतापुर सिटी सेक्‍शन के महोली स्‍टेशन पर लाइन संबंधित कार्य के चलते ट्रेनें निरस्त रहेंगी. इनमें 04337/04338 सीतापुर सिटी-शहजहांपुर-सीतापुर सिटी स्‍पेशल 23 से एक जनवरी 2022 तक महोली स्‍टेशन पर नहीं ठहरेगी.

ये ट्रेनें भी कैंसिल
परिचालन कारणों से 22 दिसंबर को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12137 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (मुम्‍बई)-फिरोजपुर पंजाब मेल और 23 दिसंबर को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 11077 पुणे-जम्‍मूतवी झेलम एक्‍सप्रेस निरस्‍त रहेंगी.

इसे भी पढ़ें- पूर्व मध्य रेलवे में संचालित 9 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के कुछ डिब्बे होंगे अनारक्षित

लखनऊ: उत्तर रेलवे प्रशासन मुरादाबाद मण्‍डल में निर्माण विभिन्न तरह के कार्य कराएगा, जिसके चलते कई ट्रेनों का आवागमन बाधित रहेगा. कई ट्रेनें नियंत्रित कर संचालित की जाएंगी. रायवाला स्‍टेशन पर रोड-अंडर-ब्रिज के गर्डर स्‍थापित करने का काम कराया जाएगा. इसके चलते 22 दिसंबर को ट्रैफिक ब्‍लॉक लिया जाएगा. ये कार्य कराए जाने के कारण कई ट्रेनें पूरी तरह प्रभावित रहेंगी तो कई आंशिक तौर से बाधित रहेंगी.

ये ट्रेन रहेंगी निरस्‍त

  • 04374/04373 देहरादून-सहारनपुर-देहरादून स्‍पेशल 22 दिसंबर को निरस्‍त रहेगी.

आंशिक रूप से ये ट्रेनें कैंसिल

  • 22 दिसंबर को यात्रा शुरू करने वाली 12017 नई दिल्‍ली-देहरादून शताब्‍दी एक्‍सप्रेस और 12092 काठगोदाम-देहरादून एक्‍सप्रेस के अलावा 21 दिसंबर को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14632 अमृतसर-देहरादून एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा हरिद्वार पर समाप्‍त करेंगी.
  • 22 दिसंबर को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14631 देहरादून-अमृतसर एक्‍सप्रेस, 12018 देहरादून-नई दिल्‍ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस, 12091 देहरादून-काठगोदाम एक्‍सप्रेस और 14631 देहरादून-अमृतसर एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा हरिद्वार से प्रारम्‍भ करेंगी.

महोली सेक्‍शन पर होगा लाइन संबंधी कार्य
मुरादाबाद मण्‍डल के रोजा-सीतापुर सिटी सेक्‍शन के महोली स्‍टेशन पर लाइन संबंधित कार्य के चलते ट्रेनें निरस्त रहेंगी. इनमें 04337/04338 सीतापुर सिटी-शहजहांपुर-सीतापुर सिटी स्‍पेशल 23 से एक जनवरी 2022 तक महोली स्‍टेशन पर नहीं ठहरेगी.

ये ट्रेनें भी कैंसिल
परिचालन कारणों से 22 दिसंबर को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12137 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (मुम्‍बई)-फिरोजपुर पंजाब मेल और 23 दिसंबर को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 11077 पुणे-जम्‍मूतवी झेलम एक्‍सप्रेस निरस्‍त रहेंगी.

इसे भी पढ़ें- पूर्व मध्य रेलवे में संचालित 9 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के कुछ डिब्बे होंगे अनारक्षित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.