लखनऊ: राजधानी के आलमबाग थाना क्षेत्र में स्थित आलमबाग बस अड्डे से आज़मगढ़ जाने वाली बस मवइया चौराहे के पास रेलवे पुल के नीचे दीवार से टकरा गई. जिसके चलते बस में बैठे यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि बस में लगभग 60 यात्री बैठे हुए थे. करीब 15 यात्री घायल हुए हैं. जिनमें से 3 गम्भीर रूप से घायल यात्रियों का इलाज लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है.
इसे भी पढ़ें: लखनऊ के श्मशान घाट फुल, पार्क में किया गया दो दर्जन शवों का अंतिम संस्कार
तेज रफ्तार में थी बस
बताया जा रहा है कि बस का चालक शराब के नशे में धुत था. साथ ही बस चालक बस को तेज रफ्तार में चला रहा था. इस वजह से बस सीधे जाकर दीवार से टकरा गई. उसी दौरान बस क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें बैठी सवारियां भी घायल हो गईं. यह सब देख बस चालक घटनास्थल से फरार हो गया. वहीं घटना के बाद नाका कोतवाली से गुजर रहे दो सिपाहियों ने तत्काल दुर्घटना में घायल हुए यात्रियों को प्राथमिक उपचार के लिये अन्य गाड़ियों की मदद से सिविल अस्पताल पहुंचाया. गंभीर रूप से घायल 3 यात्रियों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया.
घटना पर पुलिस का बयान
इंस्पेक्टर आलमबाग अशोक कुमार सिंह ने कहा कि बस चालक और कंडक्टर मौके से फरार हैं. बस नम्बर (UP33, AT4836) को कब्जे में ले लिया गया है. यह बस लखनऊ से जौनपुर की तरफ जा रही थी. उन्होंने कहा कि इस मामले पर जांच की जा रही है और यह भी देखा जा रहा है कि यह बस कौन चला रहा था.