लखनऊ: राजधानी के मड़ियाव थाना क्षेत्र में शराब के नशे में एक शख्स ने अपने दोस्त के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया. इंस्पेक्टर मड़ियाव विपिन कुमार सिंह ने बताया कि सुबह करीब 10:00 बजे यह सूचना मिली थी कि धुनतरा गांव में एक शख्स ने अपने दोस्त के चेहरे पर तेजाब डाल दिया है जिससे वो गंभीर रूप से झुलस गया है.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से झुलसे सत्य प्रकाश को ट्रॉमा सेंटर इलाज के लिए भेज दिया है. वहीं दूसरी ओर तेजाब फेंकने वाले उसके दोस्त मनजीत को गिरफ्तार कर लिया गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
एडीसीपी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सुबह मड़ियाव पुलिस को सूचना मिली थी कि सत्य प्रकाश नाम के युवक के चेहरे पर उसके दोस्त मनजीत ने तेजाब फेंक दिया है. आरोपी मनजीत को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है. उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.