ETV Bharat / state

मेजर जनरल ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात, भर्ती  रैली में मांगा सहयोग - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

यूपी के लखनऊ में शनिवार को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड  के अपर महानिदेशक रिक्रूटमेंट मेजर जनरल एनएस राजपुरोहित ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में होने वाली भर्तियों को लेकर चर्चा की.

मेजर जनरल ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात
मेजर जनरल ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 10:13 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के अपर महानिदेशक रिक्रूटमेंट मेजर जनरल एनएस राजपुरोहित ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शनिवार को औपचारिक भेंट की. इस दौरान मेजर जनरल एनएस राजपुरोहित ने मुख्यमंत्री को भारतीय सेना में भर्ती के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी. उत्तर प्रदेश में होने वाली भर्ती रैलियों के संबंध में चर्चा भी की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होने वाली भर्ती रैलियों के दौरान राज्य प्रशासन के पूर्ण सहयोग और समर्थन का आश्वासन दिया.

18 से 30 जनवरी तक चलेगी भर्ती
बता दें कि लखनऊ के मध्य कमान स्थित सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज में आगामी 18 जनवरी से 30 जनवरी तक महिलाओं की सैन्य भर्ती होनी है. इस भर्ती में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्यों की महिला अभ्यर्थी हिस्सा लेंगी. सेना भर्ती में उत्तराखंड की 325 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं जबकि 5000 से ज्यादा महिला अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश से हैं. इसे लेकर सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज स्टेडियम में तैयारियां पूरी की जा रही हैं. मध्य कमान की तरफ से महिला सैन्य भर्ती में अभ्यर्थियों के लिए कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए पहले ही गाइडलाइन जारी की गई हैं. इसके तहत भर्ती में हिस्सा लेने वाली महिला अभ्यर्थियों को किसी भी सरकारी अस्पताल से 48 घंटे पहले की कोरोना जांच रिपोर्ट साथ लानी होगी. इसके अलावा बिना मास्क के एंट्री नहीं होगी.

किसी तरह की दवाओं का सेवन न करें
मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों से अपील भी की गई है कि वह किसी तरह के दलालों के चंगुल में न फंसे और न ही दवाओं का सेवन करें. अगर किसी भी तरह के दवा का सेवन किया हुआ कोई अभ्यर्थी मिलता है तो उसे तत्काल भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा.

लखनऊः उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के अपर महानिदेशक रिक्रूटमेंट मेजर जनरल एनएस राजपुरोहित ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शनिवार को औपचारिक भेंट की. इस दौरान मेजर जनरल एनएस राजपुरोहित ने मुख्यमंत्री को भारतीय सेना में भर्ती के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी. उत्तर प्रदेश में होने वाली भर्ती रैलियों के संबंध में चर्चा भी की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होने वाली भर्ती रैलियों के दौरान राज्य प्रशासन के पूर्ण सहयोग और समर्थन का आश्वासन दिया.

18 से 30 जनवरी तक चलेगी भर्ती
बता दें कि लखनऊ के मध्य कमान स्थित सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज में आगामी 18 जनवरी से 30 जनवरी तक महिलाओं की सैन्य भर्ती होनी है. इस भर्ती में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्यों की महिला अभ्यर्थी हिस्सा लेंगी. सेना भर्ती में उत्तराखंड की 325 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं जबकि 5000 से ज्यादा महिला अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश से हैं. इसे लेकर सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज स्टेडियम में तैयारियां पूरी की जा रही हैं. मध्य कमान की तरफ से महिला सैन्य भर्ती में अभ्यर्थियों के लिए कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए पहले ही गाइडलाइन जारी की गई हैं. इसके तहत भर्ती में हिस्सा लेने वाली महिला अभ्यर्थियों को किसी भी सरकारी अस्पताल से 48 घंटे पहले की कोरोना जांच रिपोर्ट साथ लानी होगी. इसके अलावा बिना मास्क के एंट्री नहीं होगी.

किसी तरह की दवाओं का सेवन न करें
मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों से अपील भी की गई है कि वह किसी तरह के दलालों के चंगुल में न फंसे और न ही दवाओं का सेवन करें. अगर किसी भी तरह के दवा का सेवन किया हुआ कोई अभ्यर्थी मिलता है तो उसे तत्काल भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.