लखनऊ : नेशनल मेडिकल कमीशन के वर्ष 2024 के कैलेंडर में लखनऊ के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय को स्थान प्राप्त हुआ है. केजीएमयू के प्रशासनिक भवन की फोटो मई महीने के पन्ने पर दर्ज हुई है. इस फोटो में इनसेट जॉर्जियंस की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो का है. केजीएमयू यूपी से अकेला चिकित्सा संस्थान है, जिसे एनएमसी के वार्षिक कैलेंडर में स्थान मिला है. केजीएमयू के लिए यह अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है. बीते शुक्रवार को केजीएमयू का 119 वां स्थापना दिवस समारोह भी मनाया गया था. जिसके बाद यह बड़ी उपलब्धि केजीएमयू के नाम दर्ज हुई है.
केजीएमयू के भवन की फोटो के साथ दिए गए परिचय में संस्थान की प्रशंसा करते हुए लिखा गया है कि सन 1911 में स्थापित केजीएमयू एक मेडिकल स्कूल, अस्पताल और मेडिकल विश्वविद्यालय है जो उत्तर प्रदेश राज्य में NAAC A+ ग्रेड से सम्मानित होने वाला एकमात्र सरकारी चिकित्सा संस्थान है. एथिक्स और मेडिकल पंजीकरण बोर्ड एनएमसी की सदस्य डॉ. विजया लक्ष्मी नाग इस प्रतिष्ठित संस्थान की पूर्व छात्रा हैं.
इन मेडिकल संस्थानों को मिला स्थान : कैलेंडर में शुरुआत में राजपत्रित और प्रतिबंधित अवकाशों की सूची दी गई है. उसके बाद से वर्ष के 12 महीनों के लिए एक-एक पृष्ठ आवंटित किया गया है. इनमें पहला महीना यानी जनवरी में नेशनल मेडिकल कमीशन दिल्ली की फोटो, फरवरी के पन्ने पर बेंगलुरु मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट की फोटो, मार्च के महीने में महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज सेवाग्राम, अप्रैल के महीने में बीजे मेडिकल कॉलेज अहमदाबाद, मई के महीने में लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, जून के महीने के पन्ने पर तिलका मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी, जुलाई महीने के पेज पर सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज जयपुर, अगस्त महीने के पन्ने पर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अजमेर, सितंबर के पन्ने पर गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, अक्टूबर महीने के पन्ने पर यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस नई दिल्ली, नवंबर महीने में मैसूर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट और आखिरी दिसंबर महीने में आंध्रा मेडिकल कॉलेज विशाखापट्टनम की फोटो अंकित है.