ETV Bharat / state

लखनऊ विश्वविद्यालय में शुरू होगा 'गर्भ संस्कार' का कोर्स, जानें क्या होगा खास

author img

By

Published : Sep 5, 2020, 2:43 PM IST

Updated : Sep 5, 2020, 2:54 PM IST

लखनऊ विश्वविद्यालय में जल्द ही 'गर्भ संस्कार' का कोर्स शुरू किया जा रहा है. यह उत्तर प्रदेश की पहली ऐसी यूनिवर्सिटी होगी, जिसमें यह कोर्स शुरू किया जाएगा. लखनऊ यूनिवर्सिटी की गर्भ संस्कार विभाग की विभागाध्यक्ष अर्चना शुक्ला ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान इस नए पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी दी.

etv bharat
लखनऊ विश्वविद्यालय.

लखनऊ: राज्यपाल के प्रस्ताव पास होने के बाद लखनऊ यूनिवर्सिटी ने 'गर्भ संस्कार' का कोर्स शुरू किया जा रहा है. लखनऊ यूनिवर्सिटी की विभागाध्यक्ष अर्चना शुक्ला ने बताया कि उत्तर प्रदेश में लखनऊ विश्वविद्यालय पहली यूनिवर्सिटी है, जिसमें यह कोर्स शुरू किया जा रहा है. इस कोर्स में मातृत्व से जुड़ी 16 तरह की गतिविधियां सिखाई जाएंगी. प्रोग्राम में मुख्य रूप से गर्भवती महिलाओं के लिए परिवार नियोजन और पोषण मूल्य पर जोर दिया जाएगा.

मुख्य बिंदु

  • लखनऊ यूनिवर्सिटी में शुरू किया जाएगा 'गर्भ संस्कार' कोर्स.
  • प्रदेश में पहली बार एलयू में शुरू होगा 'गर्भ संस्कार' कोर्स.
  • इसके लिए 3 महीने का सर्टिफिकेट और 1 साल का डिप्लोमा कोर्स निर्धारित.
  • इंस्टीट्यूट ऑफ विमेन स्टडीज इस कोर्स को शुरू करेगा.
  • पुरुष भी इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकेंगे.
    जानकारी देती एलयू की विभागाध्यक्ष.

दरअसल, पिछले साल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह के दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने महाभारत के योद्धा अभिमन्यु का उदाहरण दिया था. उन्होंने बताया था कि अभिमन्यु ने किस तरह से अपनी मां के गर्भ में रहकर ही पूरी युद्ध कला सीख ली थी. साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया था कि जर्मनी भी इस तरह के कोर्स करवाता है. दीक्षांत समारोह के दौरान ही राज्यपाल ने इस तरह के कोर्स शुरू करने पर जोर दिया था.

राज्यपाल के प्रस्ताव पास होने के बाद लखनऊ यूनिवर्सिटी में जल्द ही गर्भ संस्कार में डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किए जाएंगे. पुरुष भी इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकेंगे. इंस्टिट्यूट ऑफ विमेन स्टडीज इस कोर्स को शुरू करेगा.

विभागाध्यक्ष ने दी जानकारी
गर्भ संस्कार विभाग की विभागाध्यक्ष अर्चना शुक्ला ने बताया कि इस कोर्स में विद्यार्थियों को नौकरी का अवसर भी मिलेगा. इस कोर्स में 3 महीने का सर्टिफिकेट और 1 साल का डिप्लोमा कोर्स शुरू किया जा रहा है. विभागाध्यक्ष ने कोर्स से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि इस कोर्स में न्यूट्रीशन, योग, डाइट, म्यूजिक और साइकोलॉजिकल काउंसलिंग सिखाई जाएगी, क्योंकि गर्भवती महिलाओं के लिए यह बहुत जरूरी होती है.

उन्होंने बताया कि इस कोर्स को बच्चे ग्रेजुएशन के बाद कर सकते हैं. इस कोर्स को मेल या फीमेल कोई भी कर सकता है. उन्होंने बताया कि समाज का निर्माण महिला और पुरुष दोनों के मिलन से ही होता है. घर का आगे बढ़ाना केवल महिलाओं की जिम्मेदारी नहीं होती है, पुरुष की भी जिम्मेदारी होती है. अगर पुरुष इसको सिखेंगे, तो वह एक मां की भावनाओं को भी समझ सकेंगे कि 9 महीने के दौरान क्या-क्या बदलाव होते हैं. कैसे-कैसे महिलाएं समय के साथ क्या महसूस करती हैं. इस कोर्स से पुरुष अच्छी तरह से सभी बदलावों को समझ पाएंगे.

कोर्स में इंटर्नशिप
उन्होंने बताया कि इसमें हमने इंटर्नशिप का भी पाठ जोड़ा है. इंटर्नशिप के दौरान छात्रों को लखनऊ के लीडिंग मैटरनिटी सेंटर भेजा जाएगा, जहां वे प्रेग्नेंट महिलाओं की लाइव काउंसलिंग करेंगे.

लखनऊ: राज्यपाल के प्रस्ताव पास होने के बाद लखनऊ यूनिवर्सिटी ने 'गर्भ संस्कार' का कोर्स शुरू किया जा रहा है. लखनऊ यूनिवर्सिटी की विभागाध्यक्ष अर्चना शुक्ला ने बताया कि उत्तर प्रदेश में लखनऊ विश्वविद्यालय पहली यूनिवर्सिटी है, जिसमें यह कोर्स शुरू किया जा रहा है. इस कोर्स में मातृत्व से जुड़ी 16 तरह की गतिविधियां सिखाई जाएंगी. प्रोग्राम में मुख्य रूप से गर्भवती महिलाओं के लिए परिवार नियोजन और पोषण मूल्य पर जोर दिया जाएगा.

मुख्य बिंदु

  • लखनऊ यूनिवर्सिटी में शुरू किया जाएगा 'गर्भ संस्कार' कोर्स.
  • प्रदेश में पहली बार एलयू में शुरू होगा 'गर्भ संस्कार' कोर्स.
  • इसके लिए 3 महीने का सर्टिफिकेट और 1 साल का डिप्लोमा कोर्स निर्धारित.
  • इंस्टीट्यूट ऑफ विमेन स्टडीज इस कोर्स को शुरू करेगा.
  • पुरुष भी इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकेंगे.
    जानकारी देती एलयू की विभागाध्यक्ष.

दरअसल, पिछले साल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह के दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने महाभारत के योद्धा अभिमन्यु का उदाहरण दिया था. उन्होंने बताया था कि अभिमन्यु ने किस तरह से अपनी मां के गर्भ में रहकर ही पूरी युद्ध कला सीख ली थी. साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया था कि जर्मनी भी इस तरह के कोर्स करवाता है. दीक्षांत समारोह के दौरान ही राज्यपाल ने इस तरह के कोर्स शुरू करने पर जोर दिया था.

राज्यपाल के प्रस्ताव पास होने के बाद लखनऊ यूनिवर्सिटी में जल्द ही गर्भ संस्कार में डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किए जाएंगे. पुरुष भी इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकेंगे. इंस्टिट्यूट ऑफ विमेन स्टडीज इस कोर्स को शुरू करेगा.

विभागाध्यक्ष ने दी जानकारी
गर्भ संस्कार विभाग की विभागाध्यक्ष अर्चना शुक्ला ने बताया कि इस कोर्स में विद्यार्थियों को नौकरी का अवसर भी मिलेगा. इस कोर्स में 3 महीने का सर्टिफिकेट और 1 साल का डिप्लोमा कोर्स शुरू किया जा रहा है. विभागाध्यक्ष ने कोर्स से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि इस कोर्स में न्यूट्रीशन, योग, डाइट, म्यूजिक और साइकोलॉजिकल काउंसलिंग सिखाई जाएगी, क्योंकि गर्भवती महिलाओं के लिए यह बहुत जरूरी होती है.

उन्होंने बताया कि इस कोर्स को बच्चे ग्रेजुएशन के बाद कर सकते हैं. इस कोर्स को मेल या फीमेल कोई भी कर सकता है. उन्होंने बताया कि समाज का निर्माण महिला और पुरुष दोनों के मिलन से ही होता है. घर का आगे बढ़ाना केवल महिलाओं की जिम्मेदारी नहीं होती है, पुरुष की भी जिम्मेदारी होती है. अगर पुरुष इसको सिखेंगे, तो वह एक मां की भावनाओं को भी समझ सकेंगे कि 9 महीने के दौरान क्या-क्या बदलाव होते हैं. कैसे-कैसे महिलाएं समय के साथ क्या महसूस करती हैं. इस कोर्स से पुरुष अच्छी तरह से सभी बदलावों को समझ पाएंगे.

कोर्स में इंटर्नशिप
उन्होंने बताया कि इसमें हमने इंटर्नशिप का भी पाठ जोड़ा है. इंटर्नशिप के दौरान छात्रों को लखनऊ के लीडिंग मैटरनिटी सेंटर भेजा जाएगा, जहां वे प्रेग्नेंट महिलाओं की लाइव काउंसलिंग करेंगे.

Last Updated : Sep 5, 2020, 2:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.