लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय के 18 छात्रों व एमबीए के 4 छात्रों का 04 कम्पनियों (प्लेनेटस्पार्क, अनओआरजी प्रा. लि. एयू स्माल फाइनेंस बैंक, क्रेटा क्लास) में प्लेसमेंट हुआ.
प्लेसमेंट प्रभारी डॉ. हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि प्लेनेटस्पार्क में बीटेक के 06 छात्रों दिव्याशी, शिवानी सिंह, अनन्या यादव, ज़ेबा सुल्ताना, आर्यमा पांडेय, प्रांजल यादव, बीसीए की 01 छात्र अनुपम पाण्डेय और एमसीए की 01 छात्रा कृतिका का चयन बिजनेस डेवलपमेंट काउंसलर के पद पर आधिकतम 6.50 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर प्लेसमेंट मिला है.
इसी तरह अनओआरजी वेंडर सलूशन में बीटेक के 09 छात्रों हर्षित शुक्ला, मोहम्मद अमान अली, रजनीश कुमार, प्रत्यक्षा वाजपेयी, वरुन कुमार, हिमांशु राय, ज़ेबा सुल्ताना, अतुल कुमार और विजय सिंह का चयन सेल्स ट्रेनी के पद पर अधिकतम 3.25 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर, ए.यू स्मॉल फाइनेंस बैंक में एमबीए (लुम्बा) के 04 छात्रों हिर्देश सिंह, प्रांशी सिंह, शशांक मिश्रा, रिम्मी सिंह का चयन बैंक ऑफिसर के पद पर 3.0 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर तथा क्रेटा क्लास में बीटेक के छात्र अभिषेक कुमार पांडेय का चयन एकैडमिक मेंटोर के पद पर 5.04 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर प्लेसमेंट हुआ. लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय एवं इंजीनियरिंग संकाय के डीन प्रोफेसर एके सिंह ने चयनित छात्रों को शुभकामनाएं दीं.
एकेटीयू में 13 छात्रों का हुआ कैंपस प्लेसमेंट : डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की ओर से आयोजित कैंपस प्लेसमेंट में 13 बीटेक छात्रों का चयन मल्टीनेशनल कंपनी में हुआ है. ब्लू एनालिस्ट के पद पर चयनित इन छात्रों को इन छात्रों को 2 लाख 40 हजार रुपये सालाना का पैकेज मिलेगा. फार्मूलिक इंजिनियर्स प्राइवेट लिमिटेड चयनित इन छात्रों को माननीय कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं.