लखनऊ : एलयू ने पीजी की चार विषयों की खाली सीटों पर आवंटन की सूची जारी कर दी है. इसमें, एमजेएमसी, एमपीएड, जूलॉजी और मास्टर्स इन सोशल वर्क शामिल है. इन विषयों में दाखिले के लिए फीस 17 नवंबर तक जमा की जा सकती है.
लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि एनजेएमसी और एमपीएड में दाखिले की यह दूसरी सूची है. वहीं, जूलॉजी और मास्टर्स इन सोशल वर्क में दाखिले की यह तीसरी सीट आवंटन सूची है. कटऑफ विश्वविद्यालय के एडमीशन पेज पर अपलोड की गई है. बता दें, विश्वविद्यालय में कई विषयों के परीक्षाओं की भी तैयारी शुरू हो गई है. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कहा गया है कि परीक्षाएं दिसंबर माह से शुरू की जाएंगी.
परीक्षा की शुरुआत तीसरे और पांचवें सेमेस्टर के विषयों से होगी. प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं जनवरी-फरवरी माह में कराई जाएंगी. विश्वविद्यालय ने परीक्षा पैटर्न में भी बदलाव किया है. छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए 10 में से 5 सवालों का जवाब देना होगा. वहीं लखनऊ विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग की ओर से मिड सेमेस्टर परीक्षाओं के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है.
एम.कॉम तृतीय सेमेस्टर की मिड सेमेस्टर परीक्षाएं 26 नवंबर से शुरू होंगी. एम.कॉम तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 27 और 29 नवंबर को कराई जाएंगी. एमएससी में दाखिले के लिए फीस जमा करने वाले छात्र-छात्राओं के दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
छात्र-छात्राएं अपने दस्तावेजों का सत्यापन ओएनजीसी भवन के प्रथम तल पर संचालित खाद्य प्रसंस्करण और प्रौद्योगिकी संस्थान के कार्यालय में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक करा सकते हैं. विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर फीस नहीं जमा नहीं हो पा रह हो, तो ऐसी स्थिति में संस्थान के ईमेल आईडी-ifpt.lu@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है.
इसे पढ़ें - लखीमपुर हिंसा: मंत्री के बेटे आशीष समेत तीन आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज