ETV Bharat / state

LU के इस डिपार्टमेंट में चलेगा MBA का पाठ्यक्रम,  जानिए क्या होगा खास

लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) ने कॉमर्स डिपार्टमेंट (commerce department) में अब एमबीए (MBA) का पाठ्यक्रम संचालित करने का फैसला लिया है. इसमें एडमिशन लेने के लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षा से गुजरना होगा.

Lucknow University
लखनऊ विश्वविद्यालय.
author img

By

Published : Aug 12, 2021, 8:08 PM IST

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) ने कॉमर्स डिपार्टमेंट में अब एमबीए (MBA) का पाठ्यक्रम संचालित करने का फैसला लिया है. विभाग एमबीए (MBA) (फाइनेंस एंड अकाउंटिंग) कार्यक्रम शुरू कर रहा है. दावा है कि यह वित्त और लेखा के क्षेत्र में विशेष व्यावसायिक पाठ्यक्रम है. इसमें छात्रों का दाखिला प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होगा.


लेखाकार से लेकर निवेश बैंकर, धन प्रबंधक से लेकर व्यक्तिगत वित्त सलाहकार तक धन के प्रवाह से संबंधित विविध प्रकार के कैरियर के लिए स्नातकोत्तर स्तर पर युवा छात्र को तैयार करना है. एमबीए (फाइनेंस एंड अकाउंटिंग) की डिग्री व्यक्ति को विभिन्न फर्मों और कंपनी, बैंक, सरकारी विभागों और शैक्षिक एजेंसियों के साथ साथ अन्य संस्थानों और संगठनों के वित्त और लेखा विभागों में काम करने के योग्य बनाती है. एमबीए (फाइनेंस एंड अकाउंटिंग) की डिग्री वित्त और लेखा के क्षेत्र में आगे के उच्च अध्ययन और शोध के लिए एक आधार के रूप में काम करेगी.

इस पाठ्यक्रम के सफल समापन पर शिक्षार्थी यूजीसी, नेट, जेआरएफ परीक्षा के लिए पात्र होगा. पाठ्यक्रम की अवधि द्विवर्षीय होगी. इसमें चार सत्र होंगे. परीक्षा का स्वरूप सेमेस्टर प्रणाली की तरह होगा. इसमें सीटों की संख्या 60 तय की गई है. बीकॉम B.Com (Hons.) / B.Com./B.B.A, सीएस (Computer Science) या आईटी (Information Technology) as a subject/B. Tech/B.E./B.C.A. में 60% वाले छात्र ही आवेदन कर सकेंगे. पाठ्यक्रम में प्रवेश का आधार प्रवेश परीक्षा होगी.


बैंक, म्यूचुअल फंड, एजेंसियां, सीए फर्म, बीमा कंपनियां, क्रेडिट रेटिंग एजेंसियां, स्टॉक ब्रोकिंग एजेंसियां, डिपॉजिटरी और कस्टोडियन, निवेश और मर्चेंट बैंकिंग कंपनियां आदि क्षेत्रों में छात्रों को नौकरियां मिलेंगी. इसके लिए कैंपस सेलेक्शन भी निर्धारित किया गया. लखनऊ विश्वविद्यालय के इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंसेस के साथ ही बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के अधीन भी एमबीए पाठ्यक्रमों का संचालन किया जाता है. आईएमएस (Institute of management sciences) के अंतर्गत एमबीए के सेल्फ फाइनेंस पाठ्यक्रम संचालित किए जाते हैं.

इसे भी पढ़ें- राजधानी के कॉलेज छात्रों की कॉशन मनी को बना रहे कमाई का जरिया, लाखों रुपये दबाए बैठे हैं

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) ने कॉमर्स डिपार्टमेंट में अब एमबीए (MBA) का पाठ्यक्रम संचालित करने का फैसला लिया है. विभाग एमबीए (MBA) (फाइनेंस एंड अकाउंटिंग) कार्यक्रम शुरू कर रहा है. दावा है कि यह वित्त और लेखा के क्षेत्र में विशेष व्यावसायिक पाठ्यक्रम है. इसमें छात्रों का दाखिला प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होगा.


लेखाकार से लेकर निवेश बैंकर, धन प्रबंधक से लेकर व्यक्तिगत वित्त सलाहकार तक धन के प्रवाह से संबंधित विविध प्रकार के कैरियर के लिए स्नातकोत्तर स्तर पर युवा छात्र को तैयार करना है. एमबीए (फाइनेंस एंड अकाउंटिंग) की डिग्री व्यक्ति को विभिन्न फर्मों और कंपनी, बैंक, सरकारी विभागों और शैक्षिक एजेंसियों के साथ साथ अन्य संस्थानों और संगठनों के वित्त और लेखा विभागों में काम करने के योग्य बनाती है. एमबीए (फाइनेंस एंड अकाउंटिंग) की डिग्री वित्त और लेखा के क्षेत्र में आगे के उच्च अध्ययन और शोध के लिए एक आधार के रूप में काम करेगी.

इस पाठ्यक्रम के सफल समापन पर शिक्षार्थी यूजीसी, नेट, जेआरएफ परीक्षा के लिए पात्र होगा. पाठ्यक्रम की अवधि द्विवर्षीय होगी. इसमें चार सत्र होंगे. परीक्षा का स्वरूप सेमेस्टर प्रणाली की तरह होगा. इसमें सीटों की संख्या 60 तय की गई है. बीकॉम B.Com (Hons.) / B.Com./B.B.A, सीएस (Computer Science) या आईटी (Information Technology) as a subject/B. Tech/B.E./B.C.A. में 60% वाले छात्र ही आवेदन कर सकेंगे. पाठ्यक्रम में प्रवेश का आधार प्रवेश परीक्षा होगी.


बैंक, म्यूचुअल फंड, एजेंसियां, सीए फर्म, बीमा कंपनियां, क्रेडिट रेटिंग एजेंसियां, स्टॉक ब्रोकिंग एजेंसियां, डिपॉजिटरी और कस्टोडियन, निवेश और मर्चेंट बैंकिंग कंपनियां आदि क्षेत्रों में छात्रों को नौकरियां मिलेंगी. इसके लिए कैंपस सेलेक्शन भी निर्धारित किया गया. लखनऊ विश्वविद्यालय के इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंसेस के साथ ही बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के अधीन भी एमबीए पाठ्यक्रमों का संचालन किया जाता है. आईएमएस (Institute of management sciences) के अंतर्गत एमबीए के सेल्फ फाइनेंस पाठ्यक्रम संचालित किए जाते हैं.

इसे भी पढ़ें- राजधानी के कॉलेज छात्रों की कॉशन मनी को बना रहे कमाई का जरिया, लाखों रुपये दबाए बैठे हैं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.