लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय ने सभी महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए सूचना जारी किया कि है कि यूजी और पीजी/पीजी डिप्लोमा/लॉ के सेमेस्टर के रेगुलर/बैक पेपर एग्जाम की परीक्षा फॉर्म भरने की शुल्क जमा करने की तिथि में दोबारा बदलाव कर दिया गया है.
लखनऊ विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी दुर्गेश श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि यूजी/पीजी/ प्रबंधकीय पीजी/पीजी डिप्लोमा और लॉ के (तृतीय सेमेस्टर) और एग्रीकल्चर के (प्रथम सेमेस्टर) के रेगुलर और बैक पेपर की परीक्षा फार्म शुल्क की तिथि दोबारा बदलाव किया है. उन्होंने बताया कि परीक्षा फॉर्म भरने के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. वहीं शुल्क जमा करने की तिथि को विश्वविद्यालय ने 15 फरवरी तक बढ़ा दिया है.
उन्होंने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय के रेगुलर छात्रों को अपनी प्रवेश आईडी के माध्यम से ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरना है, लेकिन शुल्क जमा नहीं करना है. वहीं बैक पेपर/ इंप्रूवमेंट एवं पुराने छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरकर परीक्षा शुल्क ऑनलाइन जमा कर परीक्षा फॉर्म संबंधित संकाय अध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष कार्यालय में जमा करना है.
उन्होंने बताया कि समस्त विभागध्यक्ष कार्यालय निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन जमा किए गए परीक्षा फार्मों को सूचीबद्ध करते हुए 17 फरवरी तक अनिवार्य रूप से परीक्षा विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय को उपलब्ध करा दें. विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन परीक्षा फार्म भर कर परीक्षा शुल्क महाविद्यालय में ही जमा करना है.
महाविद्यालय के प्राचार्य के लिए सूचना जारी की है कि ऑनलाइन भरे हुए परीक्षा फार्मों की सूची के साथ निर्धारित परीक्षा शुल्क विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक online fees submission के माध्यम से नेट बैंकिंग /डेबिट और क्रेडिट कार्ड /आरटीजीएस/ एनईएफटी अथवा एचडीएफसी के किसी भी शाखा में 17 फरवरी तक परीक्षा विभाग में जमा करा दें.