ETV Bharat / state

लखनऊ: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाली तो खैर नहीं, NSA के तहत होगी कार्रवाई - nsa

राजधानी लखनऊ पुलिस ने बकरीद और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक नया नियम लागू किया है, जिसके अंर्तगत सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के लिए नंबर भी जारी कर दिया है.

कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Aug 12, 2019, 3:07 PM IST

लखनऊ: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट के जरिए माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों को पुलिस जेल भेजने की तैयारी कर रही है. बकरीद और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोशल मीडिया पर भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट कर माहौल बिगाड़ने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने साइबर क्राइम सेल सहित कई पुलिस अफसरों को इस काम पर लगा दिया है. इस मामले को लेकर नंबर भी जारी कर दिए गए हैं और शिकायत दर्ज कराने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी.

इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: CII ने किया यूपी हेल्थ समिट 2019 का आयोजन

  • लखनऊ पुलिस ने बकरीद और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नए नियम लागू किए हैं.
  • भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर पुलिस अब पैनी नजर रखेगी.
  • सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों को जेल भेजा जाएगा.
  • पुलिस NSA के तहत आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है.
  • व्हाट्सएप, फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से माहौल बिगाड़ने वालों पर यह कार्रवाई की जाएगी.
  • एसएसपी ने साइबर क्राइम सेल सहित कई पुलिस अफसरों को काम करने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं.
  • अराजकतत्वों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के लिए नंबर भी जारी कर दिए गए हैं.

इन नंबरों पर कर सकते हैं शिकायत

साइबर क्राइम सेल 09454457953
सीओ क्राइम 094544 01089
सीओ हजरतगंज 094544 01495
एएसपी पूर्वी 094544 01087
एएसपी पश्चिम 09454401088
एसपी ट्रांस गोमती 094544 01086
एसपी उत्तरी 094544 58038
एसपी ग्रामीण 094544 58083
एसएसपी पीआरओ 09454401502

लखनऊ: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट के जरिए माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों को पुलिस जेल भेजने की तैयारी कर रही है. बकरीद और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोशल मीडिया पर भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट कर माहौल बिगाड़ने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने साइबर क्राइम सेल सहित कई पुलिस अफसरों को इस काम पर लगा दिया है. इस मामले को लेकर नंबर भी जारी कर दिए गए हैं और शिकायत दर्ज कराने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी.

इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: CII ने किया यूपी हेल्थ समिट 2019 का आयोजन

  • लखनऊ पुलिस ने बकरीद और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नए नियम लागू किए हैं.
  • भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर पुलिस अब पैनी नजर रखेगी.
  • सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों को जेल भेजा जाएगा.
  • पुलिस NSA के तहत आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है.
  • व्हाट्सएप, फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से माहौल बिगाड़ने वालों पर यह कार्रवाई की जाएगी.
  • एसएसपी ने साइबर क्राइम सेल सहित कई पुलिस अफसरों को काम करने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं.
  • अराजकतत्वों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के लिए नंबर भी जारी कर दिए गए हैं.

इन नंबरों पर कर सकते हैं शिकायत

साइबर क्राइम सेल 09454457953
सीओ क्राइम 094544 01089
सीओ हजरतगंज 094544 01495
एएसपी पूर्वी 094544 01087
एएसपी पश्चिम 09454401088
एसपी ट्रांस गोमती 094544 01086
एसपी उत्तरी 094544 58038
एसपी ग्रामीण 094544 58083
एसएसपी पीआरओ 09454401502
Intro:लखनऊ ब्रेकिंग न्यूज़,

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर होगी जेल

भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर लखनऊ पुलिस की पैनी नजर

बकरीद और स्वतंत्र दिवस पर लखनऊ पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

NSA के तहत पुलिस कर सकती है ऐसे लोगों पर कार्यवाही

व्हाट्सएप, फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से माहौल बिगाड़ने वालों पर की जाएगी सख्त कार्यवाही

एसएसपी ने साइबर क्राइम सेल सहित कई पुलिस अफसरों को इस पर काम करने के लिए सख्त निर्देश

अराजक तत्वों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के लिए जारी किया गया नंबर

साइबर क्राईम सेल_ 0945445 7953
सीओ क्राइम_ 094544 01089
सीओ हजरतगंज_ 094544 01495
एएसपी पूर्वी_ 094544 01087
एएसपी पश्चिम_ 09454401088
एसपी ट्रांस गोमती_ 094544 01086
एसपी उत्तरी_ 094544 58038
एसपी ग्रामीण_ 094544 58083
एसएसपी पीआरओ_ 09454401502





Body:सोशल मीडिया पर भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट के जरिए माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों को लखनऊ पुलिस ने जेल भेजने की तैयारी करनी है। बकरीद और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोशल मीडिया पर भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट कर माहौल बिगाड़ने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। लखनऊ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कलानिधि नैथानी ने साइबर क्राइम सेल सहित कई पुलिस अफसरों को इस काम पर लगा दिया है। ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस ने नंबर भी जारी कर दिए हैं। जारी किए गए नंबर पर शिकायत दर्ज करने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी।


Conclusion:रितेश यादव
UP10003
09336455624
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.