लखनऊ: राजधानी में सीनियर रेलवे के अधिकारी आरडी बाजपेई की पत्नी मालिनी व बेटे शरद की हत्या करने वाली नाबालिग का केजीएमयू में इलाज चल रहा है. सोमवार को पुलिस नाबालिग बेटी की रिमांड के लिए जुवेनाइल कोर्ट में रिमांड के लिए दस्तावेज पेश करेगी. एसीपी सेंट्रल ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉक्टरों का कहना है कि अभी नाबालिग की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. लिहाजा उसे कोर्ट में पेश नहीं किया जा सकता है.
डॉक्टर से स्टेटस रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस नाबालिग की रिमांड के संदर्भ में कोर्ट में दस्तावेज पेश करेगी. उसके बाद कोर्ट के निर्देश पर जुवेनाइल बोर्ड के सदस्य केजीएमयू पहुंचकर नाबालिग की रिमांड दे सकते हैं या कोर्ट इस संदर्भ में किसी अन्य माध्यम से नाबालिग की रिमांड का फैसला लेगी. फिलहाल मां व भाई की हत्या के आरोपों में पुलिस ने नाबालिग को गिरफ्तार किया है और पुलिस की अभिरक्षा में नाबालिग का केजीएमयू में इलाज चल रहा है.
गौतमपल्ली थाना पुलिस ने शनिवार को हत्या का खुलासा करते हुए नाबालिग को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद शनिवार को उसका मेडिकल कराया गया, जिसमें डॉक्टरों ने उसे अनफिट बताया और केजीएमयू में इलाज के लिए रेफर कर दिया. अब नाबालिग का वहां पर इलाज चल रहा है. सोमवार को पुलिस जुवेनाइल कोर्ट में नाबालिग की रिमांड के लिए दस्तावेज पेश करेगी.
ये भी पढ़ें: लखनऊ डबल मर्डर केस में सनसनीखेज खुलासा, बेटी ने मां-भाई को उतारा मौत के घाट
रेलवे अधिकारी की बेटी की बीमारी और उसकी स्थिति के बारे में जानकारी करने के लिए केजीएमयू में उसका इलाज कर रहे डॉ. विवेक अग्रवाल से संपर्क किया गया. हालांकि विवेक अग्रवाल ने नाबालिग की बीमारी के बारे में कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया. विवेक अग्रवाल का कहना था कि वह अभी नाबालिग की बीमारी के संदर्भ में जांच कर रहे हैं. अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.