ETV Bharat / state

छेड़छाड़ की शिकायत लेकर पहुंची महिला को दारोगा ने थाने से भगाया - lucknow police misbehave with woman

लखनऊ जिले के पारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला के साथ थाने में बदसलूकी का मामला सामने आया है. छेड़छाड़ की शिकायत लेकर थाने पहुंची महिला के साथ थाने में मौजूद महिला दारोगा ने बदसलूकी की और उसे थाने से भगा दिया.

थाने पहुंची महिला के साथ बदसलूकी
थाने पहुंची महिला के साथ बदसलूकी
author img

By

Published : Aug 22, 2021, 2:15 PM IST

लखनऊ: जिले के पारा थाने में फरियाद लेकर पहुंची एक महिला के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. छेड़छाड़ की शिकायत लेकर थाने पहुंची महिला के साथ थाने में मौजूद महिला दारोगा ने बदसलूकी की और थाने से भगा दिया. ऐसे में अब पुलिस की कार्यशैली में सवाल यह उठता है कि अपराधियों को सख्त सजा और जनता को उचित न्याय देने की बात करने वाली पुलिस क्या इस प्रकार न्याय देगी.

मामला जिले के पारा थाने के अन्तर्गत एक कॉलोनी में रहने वाली महिला का है. महिला का कहना है कि उसका पति बीमार रहता है. ससुर राम नयन, जेठ राजू व स्वतंत्र आए दिन उसके साथ छेड़खानी करने के साथ अश्लील टिप्पणियां करते हैं. जिसे लेकर कई बार उसने विरोध भी किया, लेकिन हद तो तब हो गई जब रिश्ते का चचिया ससुर लगने वाले रसिक बिहारी ने बुधवार को उसके कमरे में घुसकर अश्लील हरकतें करने लगा. महिला ने शोर मचाया तो शोर सुनकर दूसरे कमरे में सो रहा पति आ गया, जिसके बाद महिला और पति के साथ रसिक ने मारपीट शुरू कर दी. इतना ही नहीं परिवार के अन्य लोग आरोपी के पक्ष में उतर आए और मामले को आगे न बढ़ाने का दबाव बनाने लगे.

महिला का आरोप है कि इस बात का विरोध करने पर पति समेत उसे घर से निकालने की धमकी देने लगे. शुक्रवार को महिला किसी तरह से पारा थाने शिकायत लेकर पहुंची, जहां उसकी एक न सुनी गई. थाने पर मौजूद महिला दारोगा रीना वर्मा का गुस्सा पीड़ित महिला पर फूट पड़ा और वह समझौता करने का दबाव बनाने लगी. जब महिला नहीं मानी तो महिला दारोगा ने महिला को थाने से भगा दिया. महिला ने दारोगा की करतूत की शिकायत इंस्पेक्टर से की तो उन्होंने मामले को देखने की बात कहते हुए मामले से पल्ला झाड़ लिया. जिसके बाद थक हार कर महिला अब पुलिस कमिश्नर के पास पहुंची है, जहां पुलिस कमिश्नर ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

लखनऊ: जिले के पारा थाने में फरियाद लेकर पहुंची एक महिला के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. छेड़छाड़ की शिकायत लेकर थाने पहुंची महिला के साथ थाने में मौजूद महिला दारोगा ने बदसलूकी की और थाने से भगा दिया. ऐसे में अब पुलिस की कार्यशैली में सवाल यह उठता है कि अपराधियों को सख्त सजा और जनता को उचित न्याय देने की बात करने वाली पुलिस क्या इस प्रकार न्याय देगी.

मामला जिले के पारा थाने के अन्तर्गत एक कॉलोनी में रहने वाली महिला का है. महिला का कहना है कि उसका पति बीमार रहता है. ससुर राम नयन, जेठ राजू व स्वतंत्र आए दिन उसके साथ छेड़खानी करने के साथ अश्लील टिप्पणियां करते हैं. जिसे लेकर कई बार उसने विरोध भी किया, लेकिन हद तो तब हो गई जब रिश्ते का चचिया ससुर लगने वाले रसिक बिहारी ने बुधवार को उसके कमरे में घुसकर अश्लील हरकतें करने लगा. महिला ने शोर मचाया तो शोर सुनकर दूसरे कमरे में सो रहा पति आ गया, जिसके बाद महिला और पति के साथ रसिक ने मारपीट शुरू कर दी. इतना ही नहीं परिवार के अन्य लोग आरोपी के पक्ष में उतर आए और मामले को आगे न बढ़ाने का दबाव बनाने लगे.

महिला का आरोप है कि इस बात का विरोध करने पर पति समेत उसे घर से निकालने की धमकी देने लगे. शुक्रवार को महिला किसी तरह से पारा थाने शिकायत लेकर पहुंची, जहां उसकी एक न सुनी गई. थाने पर मौजूद महिला दारोगा रीना वर्मा का गुस्सा पीड़ित महिला पर फूट पड़ा और वह समझौता करने का दबाव बनाने लगी. जब महिला नहीं मानी तो महिला दारोगा ने महिला को थाने से भगा दिया. महिला ने दारोगा की करतूत की शिकायत इंस्पेक्टर से की तो उन्होंने मामले को देखने की बात कहते हुए मामले से पल्ला झाड़ लिया. जिसके बाद थक हार कर महिला अब पुलिस कमिश्नर के पास पहुंची है, जहां पुलिस कमिश्नर ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.