लखनऊ: राजधानी के ठाकुरगंज पुलिस ने रेप के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पिछले दो सालों से फरार चल रहा था. बड़ोदरा गुजरात के रहने वाले जैविक नागराजन के खिलाफ महिला ने दो साल पहले ठाकुरगंज थाने में दुष्कर्म का मुकदना दर्ज कराया था. जिसके बाद से पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी थी. आखिरकार दो साल बाद पुलिस ने उसे बड़ोदरा से गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के हत्थे चढ़ा रेप का आरोपी
प्रभारी निरीक्षक ठाकुरगंज सुनील कुमार दुबे ने बताया कि दो साल पहले लखनऊ के ठाकुरगंज की रहने वाली महिला के साथ गुजरात के रहने वाले जैविक नागराजन ने रेप की घटना को अंजाम दिया था. जिसको लेकर लखनऊ की ठाकुरगंज पुलिस ने ईश्वरनगर कल्याण नगर तहसील बड़ोदरा गुजरात से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद आरोपी को न्यायालय के सामने पेश किया गया. आपको बता दें कि आरोपी को सोमवार को ही लखनऊ लाया गया था.
ठाकुरगंज प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी नागराजन पिछले दो साल से फरार चल रहा था. जिसके ऊपर दो साल पहले महिला ने रेप की शिकायत दर्ज कराई थी. तभी से पुलिस आरोपी की तलाश में लगी हुई थी.
इसे भी पढ़ें- बिल्डिंग मटेरियल के रेट में हुई वृद्धि, मकान बनाना हुआ महंगा