ETV Bharat / state

लखनऊ: बाजार में मारपीट कर रहे दो लोग गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज - लखनऊ में लॉकडाउन का उल्लंघन

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बाजार में सामान लेने आए दो व्यक्ति आमने-सामने आ गए. देखते ही देखते उनके बीच जमकर मारपीट हुई. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

सरे बाजार भिड़े दो व्यक्ति.
सरे बाजार भिड़े दो व्यक्ति.
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 3:07 PM IST

लखनऊ: राजधानी की एक बाजार में दो व्यक्तियों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ी की दोनों हाथापाई पर उतर आए. ऐसे में दुकानदार ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कई धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

मामला राजधानी लखनऊ के निगोहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बाजार का है, जहां दो व्यक्ति राशन की दुकान पर सामान लेने आए थे. दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और यह कहासुनी बढ़ते-बढ़ते हाथापाई तक पहुंच गई. जहां पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए एकजुट है. वहीं ऐसे बीच बाजार दो व्यक्ति आपस में हाथापाई पर उतर आए, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आई.

lockdown in lucknow
राजधानी में सरे बाजार भिड़े दो व्यक्ति.

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

मजबूरन लोगों को पुलिस को फोन कर सूचित करना पड़ा. पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को पकड़कर हवालात में बंद कर दिया. दोनों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए आईपीसी के तहत धारा 188 (सरकारी आदेशों का उल्लंघन) व धारा 269 (महामारी के समय आदेशों का पालन न होना) और सामाजिक स्थल पर लड़ाई करना आदि लगाई है.

लखनऊ: राजधानी की एक बाजार में दो व्यक्तियों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ी की दोनों हाथापाई पर उतर आए. ऐसे में दुकानदार ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कई धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

मामला राजधानी लखनऊ के निगोहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बाजार का है, जहां दो व्यक्ति राशन की दुकान पर सामान लेने आए थे. दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और यह कहासुनी बढ़ते-बढ़ते हाथापाई तक पहुंच गई. जहां पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए एकजुट है. वहीं ऐसे बीच बाजार दो व्यक्ति आपस में हाथापाई पर उतर आए, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आई.

lockdown in lucknow
राजधानी में सरे बाजार भिड़े दो व्यक्ति.

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

मजबूरन लोगों को पुलिस को फोन कर सूचित करना पड़ा. पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को पकड़कर हवालात में बंद कर दिया. दोनों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए आईपीसी के तहत धारा 188 (सरकारी आदेशों का उल्लंघन) व धारा 269 (महामारी के समय आदेशों का पालन न होना) और सामाजिक स्थल पर लड़ाई करना आदि लगाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.