ETV Bharat / state

Lucknow News : राजधानी में स्पीड पोस्ट से जज को भेजा धमकी भरा पत्र, खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज - जज काे धमकी भरा पत्र

लखनऊ में अपर सिविल जज (additional civil judge) काे स्पीड पाेस्ट से धमकी भरा पत्र भेजा गया है. पत्र में कई बार आपत्तिजनक शब्दाें का भी प्रयाेग किया गया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

लखनऊ में पत्र भेजकर जज काे धमकी दी गई.
लखनऊ में पत्र भेजकर जज काे धमकी दी गई.
author img

By

Published : Jan 30, 2023, 12:55 PM IST

लखनऊ: राजधानी में एक जज (additional civil judge) को धमकी भरा पत्र भेजा गया है. पत्र भेजने वाले ने एक मुकदमे का हवाला देते हुए जज के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया है. मामले में जज की ओर से वजीरगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस पत्र भेजने वाले की तलाश में जुट गई है.

इंस्पेक्टर वजीरगंज मनोज मिश्र के मुताबिक, अपर सिविल जज (सीनियर डिविजन) स्वतंत्र सिंह रावत का न्यायालय कमरा नंबर 44 में स्थित है. यहां लखनऊ के मॉल एवेन्यू निवासी सुमित के नाम से 25 जनवरी को स्पीड पोस्ट भेजा गया था. इसमें भेजने वाले का नाम हिमांशु कुमार उर्फ सुमित का नाम लिखा हुआ था. पता 76 माल एवेन्यू, हजरतगंज दर्ज है. पत्र में एक मुकदमे का जिक्र करते हुए जज काे धमकी दी गई है.

जज की ओर से मामले की शिकायत पुलिस से की गई. इंस्पेक्टर ने बताया कि पत्र में कई आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है. यह पत्र मूलवाद संख्या-3400541/2011 बीना सिन्हा बनाम शाहिदा परवीन के संबंध में है. इसका निर्णय जज ने 28 नवंबर 2022 को दिया था. पत्र भेजने वाला हिमांशु इस मामले का वादी रहा है।

इंस्पेक्टर के मुताबिक, जज की तहरीर पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आराेपी की गिरफ्तारी के लिए 2 टीमाें का गठन किया गया है. पत्र जिस डाकघर से पोस्ट किया गया है, वहां के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही धमकी भरा पत्र देने वाले की गिरफ्तारी की जाएगी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : पीजीआई थाने में स्वामी प्रसाद मौर्य समेत 10 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर, प्रतियां फूंकने का वीडियो हुआ था वायरल

लखनऊ: राजधानी में एक जज (additional civil judge) को धमकी भरा पत्र भेजा गया है. पत्र भेजने वाले ने एक मुकदमे का हवाला देते हुए जज के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया है. मामले में जज की ओर से वजीरगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस पत्र भेजने वाले की तलाश में जुट गई है.

इंस्पेक्टर वजीरगंज मनोज मिश्र के मुताबिक, अपर सिविल जज (सीनियर डिविजन) स्वतंत्र सिंह रावत का न्यायालय कमरा नंबर 44 में स्थित है. यहां लखनऊ के मॉल एवेन्यू निवासी सुमित के नाम से 25 जनवरी को स्पीड पोस्ट भेजा गया था. इसमें भेजने वाले का नाम हिमांशु कुमार उर्फ सुमित का नाम लिखा हुआ था. पता 76 माल एवेन्यू, हजरतगंज दर्ज है. पत्र में एक मुकदमे का जिक्र करते हुए जज काे धमकी दी गई है.

जज की ओर से मामले की शिकायत पुलिस से की गई. इंस्पेक्टर ने बताया कि पत्र में कई आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है. यह पत्र मूलवाद संख्या-3400541/2011 बीना सिन्हा बनाम शाहिदा परवीन के संबंध में है. इसका निर्णय जज ने 28 नवंबर 2022 को दिया था. पत्र भेजने वाला हिमांशु इस मामले का वादी रहा है।

इंस्पेक्टर के मुताबिक, जज की तहरीर पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आराेपी की गिरफ्तारी के लिए 2 टीमाें का गठन किया गया है. पत्र जिस डाकघर से पोस्ट किया गया है, वहां के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही धमकी भरा पत्र देने वाले की गिरफ्तारी की जाएगी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : पीजीआई थाने में स्वामी प्रसाद मौर्य समेत 10 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर, प्रतियां फूंकने का वीडियो हुआ था वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.