ETV Bharat / state

लखनऊ नगर निगम ने बकायेदारों के विरुद्ध चलाया कुर्की अभियान - municipal corporation lucknow

लखनऊ नगर निगम बकायेदारों के विरुद्ध अभियान चला रहा है. इस अभियान के तहत बकाया शुल्क न जमा करने वाले भवनों को लगातार सील किया जा रहा है. गुरुवार को मैथिलीशरण गुप्त वार्ड में बकाया शुल्क न जमा करने के कारण 14 दुकानों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को सील किया गया.

लखनऊ नगर निगम
लखनऊ नगर निगम
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 10:47 PM IST

लखनऊ: राजधानी में नगर निगम गृह कर के बकायेदारों के विरुद्ध कुर्की अभियान चला रहा है. इस अभियान के तहत बकाया शुल्क न जमा करने वाले भवनों को लगातार लखनऊ नगर निगम की टीम सील कर रही है.

नगर आयुक्त अजय द्विवेदी के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान के अंतर्गत बुधवार को जोन-7 में जोनल अधिकारी चंद्रशेखर यादव ने बकायेदारों के विरुद्ध कुर्की अभियान चलाया. इस अभियान के तहत मैथिलीशरण गुप्त वार्ड में बकाया शुल्क न जमा करने के कारण 14 दुकानों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को सील किया गया.

इन दुकानों व प्रतिष्ठानों पर एक लाख से 3 लाख तक का शुल्क बकाया था. इसके साथ ही चार व्यवसायिक भवनों से आंशिक भुगतान के रूप में 3 लाख 11 हजार 599 रुपये का शुल्क वसूला भी गया. नगर निगम ने बी ब्लॉक के शास्त्री मार्केट में मुनादी की कार्रवाई भी कराई, जिससे बकायेदार अपना बकाया शुल्क जमा कर दें. शुल्क न जमा करने पर दोनों को सील करने की चेतावनी भी दी गई.

नगर निगम ने हटाए 21 अस्थाई अतिक्रमण
लखनऊ नगर निगम लगातार अतिक्रमण विरोधी अभियान चला रहा है. इस अभियान के तहत लखनऊ के साउथ सिटी रायबरेली रोड पर अभियान चलाया गया. इस अभियान के अंतर्गत 21 अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया. इसके साथ ही इन दुकानदारों को चेतावनी भी दी गई कि यदि दोबारा अतिक्रमण करते हैं तो इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

लखनऊ: राजधानी में नगर निगम गृह कर के बकायेदारों के विरुद्ध कुर्की अभियान चला रहा है. इस अभियान के तहत बकाया शुल्क न जमा करने वाले भवनों को लगातार लखनऊ नगर निगम की टीम सील कर रही है.

नगर आयुक्त अजय द्विवेदी के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान के अंतर्गत बुधवार को जोन-7 में जोनल अधिकारी चंद्रशेखर यादव ने बकायेदारों के विरुद्ध कुर्की अभियान चलाया. इस अभियान के तहत मैथिलीशरण गुप्त वार्ड में बकाया शुल्क न जमा करने के कारण 14 दुकानों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को सील किया गया.

इन दुकानों व प्रतिष्ठानों पर एक लाख से 3 लाख तक का शुल्क बकाया था. इसके साथ ही चार व्यवसायिक भवनों से आंशिक भुगतान के रूप में 3 लाख 11 हजार 599 रुपये का शुल्क वसूला भी गया. नगर निगम ने बी ब्लॉक के शास्त्री मार्केट में मुनादी की कार्रवाई भी कराई, जिससे बकायेदार अपना बकाया शुल्क जमा कर दें. शुल्क न जमा करने पर दोनों को सील करने की चेतावनी भी दी गई.

नगर निगम ने हटाए 21 अस्थाई अतिक्रमण
लखनऊ नगर निगम लगातार अतिक्रमण विरोधी अभियान चला रहा है. इस अभियान के तहत लखनऊ के साउथ सिटी रायबरेली रोड पर अभियान चलाया गया. इस अभियान के अंतर्गत 21 अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया. इसके साथ ही इन दुकानदारों को चेतावनी भी दी गई कि यदि दोबारा अतिक्रमण करते हैं तो इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.