लखनऊः स्वच्छता में लखनऊ शहर ने बाजी मारी है, लखनऊ को देश भर में हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में 12वां स्थान मिला है. स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 में मध्य प्रदेश का इंदौर शहर लगातार चौथी बार देश का सबसे स्वच्छ शहर चुना गया है. जबकि दूसरे पायदान पर गुजरात राज्य के सूरत शहर को चुना गया है. वहीं तीसरे पायदान पर नवीं मुंबई को स्थान मिला है. केंद्रीय नगरीय विकास एवं आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस सर्वेक्षण का ऐलान किया है.
लगभग एक महीने चले इस सर्व के दौरान 1.70 करोड़ नागरिकों ने स्वच्छता ऐप पर पंजीकरण किया है। सोशल मीडिया पर 11 करोड़ से अधिक लोग इससे जुड़े। करीब 5.50 लाख से अधिक सफाई कर्मचारी सामाजिक कल्याण योजनाओं से जुड़े और ऐसे 21 हजार स्थानों की पहचान की गई थी, जहां कचरा पाये जाने की ज्यादा संभावना थी। आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी के साथ साथ विभिन्न शहरों के मेयर , निगम आयुक्त और अन्य पक्षधारक सर्वे की निगरानी में शामिल थे।