ETV Bharat / state

लखनऊ: डीएम ने शहर में हॉटस्पॉट जोन का किया औचक निरीक्षण

उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को डीएम अभिषेक प्रकाश ने शहर के दो हॉटस्पॉट इलाकों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने सभी गतिविधियों की जानकारी ली.

lucknow dm
डीएम ने हॉटस्पॉट जोन का किया निरीक्षण
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 5:57 PM IST

लखनऊः राजधानी में डीएम अभिषेक प्रकाश ने शुक्रवार को आलाधिकारियों संग शहर के दो हॉटस्पॉट इलाकों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी गतिविधियों की जानकारी ली.

lucknow news
डीएम ने हॉटस्पॉट जोन का किया निरीक्षण

डीएम अभिषेक प्रकाश ने कहा कि वर्तमान में शहर में 19 हॉटस्पॉट जोन हैं. उन्होंने कहा कि पूरे जिले में 310 से ज्यादा लोग इलाज के बाद ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं डीएम ने बताया कि लखनऊ में 140 से ज्यादा एक्टिव केस हैं.

lucknow news
हॉटस्पॉट जोन में हुआ सैनिटाइजेशन

निर्बाध रूप से हो रही है आपूर्ति

डीएम ने कहा कि सभी कंटेनमेंट और हॉटस्पॉट जोन में दवाओं समेत सभी आवश्यक सामानों की निर्बाध रूप से आपूर्ति की जा रही है. स्वास्थ्य और आपूर्ति की टीम ने नजर रखी हुई हैं. उन्होंने कहा कि एक परिवार के लोग संक्रमित पाए गए थे, इस वजह से फूलबाग और ऐशबाग के इलाके को हॉटस्पॉट घोषित किया गया था. यहां पर हर दिन सैनिटाइजेशन का काम सुचारू रूप से चलाया जा रहा है.

अनलॉक-1 में हर हरकत पर नजर

डीएम अभिषेक प्रकाश ने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि जब से अनलॉक-1 लागू हुआ है तभी से हर गतिविधि पर प्रशासन की नजर बनी हुई है. कहीं भी कुछ घटित होता है, तो तुरंत कार्रवाई की जाती है. जिला प्रशासन के आलाधिकारी हर छोटी से छोटी हरकत पर नजर बनाए हुए हैं.

जनता से की अपील

डीएम अभिषेक प्रकाश ने सभी शहरवासियों से अपील की कि कहीं भी निकलते समय मास्क जरूर लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग समेत सभी नियमों का पालन करें. इस निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी पूर्वी केपी सिंह, अपर सिटी मजिस्ट्रेट समेत आलाधिकारी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- मस्जिद में सैनिटाइजर का इस्तेमाल जायज: वसीम रिजवी

लखनऊः राजधानी में डीएम अभिषेक प्रकाश ने शुक्रवार को आलाधिकारियों संग शहर के दो हॉटस्पॉट इलाकों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी गतिविधियों की जानकारी ली.

lucknow news
डीएम ने हॉटस्पॉट जोन का किया निरीक्षण

डीएम अभिषेक प्रकाश ने कहा कि वर्तमान में शहर में 19 हॉटस्पॉट जोन हैं. उन्होंने कहा कि पूरे जिले में 310 से ज्यादा लोग इलाज के बाद ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं डीएम ने बताया कि लखनऊ में 140 से ज्यादा एक्टिव केस हैं.

lucknow news
हॉटस्पॉट जोन में हुआ सैनिटाइजेशन

निर्बाध रूप से हो रही है आपूर्ति

डीएम ने कहा कि सभी कंटेनमेंट और हॉटस्पॉट जोन में दवाओं समेत सभी आवश्यक सामानों की निर्बाध रूप से आपूर्ति की जा रही है. स्वास्थ्य और आपूर्ति की टीम ने नजर रखी हुई हैं. उन्होंने कहा कि एक परिवार के लोग संक्रमित पाए गए थे, इस वजह से फूलबाग और ऐशबाग के इलाके को हॉटस्पॉट घोषित किया गया था. यहां पर हर दिन सैनिटाइजेशन का काम सुचारू रूप से चलाया जा रहा है.

अनलॉक-1 में हर हरकत पर नजर

डीएम अभिषेक प्रकाश ने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि जब से अनलॉक-1 लागू हुआ है तभी से हर गतिविधि पर प्रशासन की नजर बनी हुई है. कहीं भी कुछ घटित होता है, तो तुरंत कार्रवाई की जाती है. जिला प्रशासन के आलाधिकारी हर छोटी से छोटी हरकत पर नजर बनाए हुए हैं.

जनता से की अपील

डीएम अभिषेक प्रकाश ने सभी शहरवासियों से अपील की कि कहीं भी निकलते समय मास्क जरूर लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग समेत सभी नियमों का पालन करें. इस निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी पूर्वी केपी सिंह, अपर सिटी मजिस्ट्रेट समेत आलाधिकारी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- मस्जिद में सैनिटाइजर का इस्तेमाल जायज: वसीम रिजवी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.