लखनऊः किसानों से गेहूं खरीद का कार्य लगातार जारी है. वही गेहूं खरीद केंद्रों पर मिल रही शिकायतों को देखने के लिए लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश औचक निरीक्षण पर निकले. उन्होंने गोसाईगंज मोहनलालगंज और सरोजिनी नगर के कई गेहूं खरीद केंद्रों का निरीक्षण किया.
जिलाधिकारी ने सही तौल और किसानों को त्वरित भुगतान के साथ-साथ कोविड प्रोटोकॉल के नियम का पालन के निर्देश दिए हैं. वहीं गेहूं खरीद केंद्र प्रभारियों को सख्त हिदायत भी दी है. जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत इसी तरह की कोई शिकायत पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.
लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने आज गेहूं खरीद केंद्रों का रियलिटी चेक किया है. गेहूं खरीद को लेकर जिला प्रशासन को शिकायतें मिल रही थी कि केंद्रों पर किसानों से घटतौल हो रही है. वहीं उनका समय पर भुगतान भी नहीं किया जा रहा है. लिहाजा जिलाधिकारी ने गोसाईगंज, मोहनलालगंज सरोजनी नगर के गेहूं खरीद केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. इन केंद्रों पर जिलाधिकारी के पहुंचते ही अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं केंद्र प्रभारियों से किसानों को त्वरित भुगतान के निर्देश दिए .वही किसानों से भी उनकी खरीद को लेकर पूछताछ की.