लखनऊ: जनपद के डीआईजी रेल सौमित्र यादव आज उन्नाव जीआरपी थाने के निरीक्षण के लिए पहुंचे. उन्नाव जीआरपी थाने के वार्षिक कार्यक्रम के तहत उन्होंने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने थाने के अपराध रजिस्टर की भी जांच की. साथ ही थाने के मालखाने का भी निरीक्षण किया.
डीआईजी रेल सौमित्र यादव आज उन्नाव जीआरपी थाने के वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम के तहत उन्नाव पहुंचे. निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने पुलिस कर्मियों के साथ मीटिंग की. उन्होंने मीटिंग में संदिग्ध लोगों पर नजर रखने और संदिग्ध वस्तुओं की जांच के निर्देश भी दिए हैं.
इसे भी पढ़े-डीडीयू जंक्शन का डीआईजी ने किया औचक निरीक्षण, मचा हड़कंप
डीआईजी रेल ने थाने के टॉप टेन अपराधियों को चिन्हित कर कार्रवाई करने के लिए थाना प्रभारी को निर्देशित किया है. डीआईजी रेल सौमित्र यादव ने बताया कि यह थाने का वार्षिक निरीक्षण है, इस निरीक्षण में थाने की कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हैं. थाने में अस्त्र-शस्त्र हैं. थाने पर जो सरकारी सामान है उसकी क्या स्थिति है उसकी जानकारी ली गई है. माननीय मुख्यमंत्री योगी जी का आदेश है कि हर थाने के टॉप 10 अपराधी चिन्हित किये जाए और उनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई 100 दिन में की जाए. इन निर्देशों के चलते यहां भी कुछ अपराधी चिन्हित किए गए हैं. ट्रेन के अंदर एस्कॉर्ट ड्यूटी चलती है. कर्मियों को क्या करना है और कैसे करना है इसकी जानकारी सभी को विस्तार से दी गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप