लखनऊ: एलडीए दीपावली के मौके पर करीब ढाई हजार आशियानों का तोफा देगा. बसंत कुंज योजना में लगभग ढाई हजार पीएम आवास के फ्लैटों की योजना लांच की जाएगी. इन फ्लैटों की कीमत आम लोगों को चार लाख पड़ेगी. वास्तविक कीमत साढ़े छह लाख है. मगर सरकार की ओर से ढाई लाख रुपए की सब्सिडी दी जाएगी. एलडीए के करीब साढ़े चार हजार फ्लैट पहले से ही आवंटित हैं, जिनका कब्जा नवंबर तक देने का वादा किया जा रहा है.
300 वर्ग मीटर होगा क्षेत्रफल
करीब 300 स्क्वायर फीट का यह फ्लैट होगा. इसमें दो छोटे कमरे किचन बाथरूम भी होगी. किचन में एक स्टोन रैंप उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावा एक बालकनी, सामान रखने के लिए एक स्टोर भी होगा. हरदोई रोड की बसंतकुंज योजना में ये फ्लैट निर्माणाधीन हैं.
30 हजार रुपये मासिक आय वालों को मिल सकेगा
जिन लोगों की आय 30 हजार रुपये मासिक या उससे कम होगी उनको ये आवास आवंटित किए जाएंगे. जिन लोगों के पास देश में कहीं भी कोई पक्का मकान होगा उनको ये आवास आवंटित नहीं किए जाएंगे. लॉटरी के लिए पंजीकरण पांच हजार रुपये में होगा. बाकी किस्तों में देना होगा. अधिक आवेदक होने की दशा में लॉटरी के जरिए आवंटन किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-बसंतकुंज योजना में कब मिलेंगे प्लॉट, 15 सौ आवंटियों का चार सौ करोड़ दबाए बैठा एलडीए
केंद्र सरकार के तय मानकों पर बनेंगे आवास
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवासों का निर्माण केंद्र के तय मानकों के अनुरूप किया जा रहा है. तय समय में निर्माण पूरा करके आवंटियों को कब्जा दिया जाएगा.