ETV Bharat / state

लखनऊ विकास प्राधिकरण में नीचे से ऊपर तक फेरबदल, जानें किसे कहां भेजा

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने एलडीए के अंदर चल रहे भ्रष्टाचार के कॉकस बड़ा प्रहार किया है. भ्रष्टाचार के जाल को तोड़ने के लिए बड़ी कार्रवाई करते हुए 39 इंजीनियरों के तबादले कर दिए गए. इसकी जानकारी होते ही प्राधिकरण में खलबली मच गई.

लखनऊ विकास प्राधिकरण.
लखनऊ विकास प्राधिकरण.
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 3:57 AM IST

लखनऊः एलडीए (लखनऊ विकास प्राधिकरण) के उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने एलडीए के अंदर चल रहे भ्रष्टाचार के कॉकस बड़ा प्रहार किया है. भ्रष्टाचार के जाल को तोड़ने के लिए बड़ी कार्रवाई करते हुए 39 इंजीनियरों के तबादले कर दिए गए. इसकी जानकारी होते ही प्राधिकरण में खलबली मच गई.

39 अवर अभियंताओं के हुए ट्रांसफर
लखनऊ विकास प्राधिकरण में वर्षों से एक ही काम देख रहे इंजीनियरों ने प्राधिकरण की छवि को धूमिल कर दिया है. इसके चलते आम जनता तो परेशान है ही, इनके मजबूत कॉकस के आगे अधिकारी भी वक्त-वक्त पर नतमस्तक होते आए हैं. यही वजह है कि एलडीए के उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश के तबादलों की जद में अधिशाषी अभियंता, अवर अभियंता से लेकर सहायक अभियंता तक आ गए. इसकी वजह ये है कि उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने लंबे समय से रुकी जांचों को फिर से शुरू करवा दिया है. इनमें से कुछ गोपनीय जांचों में दर्जनों की संख्या में नाम सामने आए हैं. इसी के चलते उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने इतनी बड़ी संख्या में स्थांतरण कर दिए. इस ट्रांस्फर लिस्ट में खास बात ये है कि प्रवर्तन की जिम्मेदारियों का स्थानांतरण अभियंत्रण में किया गया है और जिसके पास अभियंत्रण की जिम्मेदारी थी, उसे प्रवर्तन की जिम्मेदारी दे दी गई है. कई अधिकारियों को मुख्य अभियंता कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है. यानि प्रतीक्षारत कर दिया गया.

यह भी पढ़ेंः महबूबा की बेवफाई ने शुभम को बना दिया था कातिल

तबादला होने के बाद भी वसूली की कोशिश
विभाग में तबादला होने की खबर मिलते ही ्अभियंताओं के हाथ-पैर फूल गए. कई ने तुरंत बिल्डर भाइयों को फोन करना शुरू कर दिया. पता चला है कि लखनऊ के खुर्रम नगर के एक बिल्‍डर ने लंबे समय से अपना काम रोका हुआ था. उसको फोन कर के संबंधित अधिकारी से मिलने के लिए कहा गया था. उससे अब तत्‍काल मिलने के लिए कह दिया गया. ये तो गनीमत रही कि बिल्‍डर को इस बात की जानकारी हो गई कि साहब का तबादला खुर्रम नगर क्षेत्र की जिम्मेदारी से हो गया है.

नए उप सचिव को मिला काम
एलडीए में नवागत उप सचिव माधवेश कुमार को जिम्‍मेदारियां मिली हैं. उनको रेंट अनुभाग में संयुक्‍त सचिव ऋतु सुहास के साथ और गोमती नगर विस्‍तार में संयुक्‍त सचिव डीएम कटियार के साथ प्रथम श्रेणी अधिकारी की जिम्‍मेदारी दी गई है .

लखनऊः एलडीए (लखनऊ विकास प्राधिकरण) के उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने एलडीए के अंदर चल रहे भ्रष्टाचार के कॉकस बड़ा प्रहार किया है. भ्रष्टाचार के जाल को तोड़ने के लिए बड़ी कार्रवाई करते हुए 39 इंजीनियरों के तबादले कर दिए गए. इसकी जानकारी होते ही प्राधिकरण में खलबली मच गई.

39 अवर अभियंताओं के हुए ट्रांसफर
लखनऊ विकास प्राधिकरण में वर्षों से एक ही काम देख रहे इंजीनियरों ने प्राधिकरण की छवि को धूमिल कर दिया है. इसके चलते आम जनता तो परेशान है ही, इनके मजबूत कॉकस के आगे अधिकारी भी वक्त-वक्त पर नतमस्तक होते आए हैं. यही वजह है कि एलडीए के उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश के तबादलों की जद में अधिशाषी अभियंता, अवर अभियंता से लेकर सहायक अभियंता तक आ गए. इसकी वजह ये है कि उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने लंबे समय से रुकी जांचों को फिर से शुरू करवा दिया है. इनमें से कुछ गोपनीय जांचों में दर्जनों की संख्या में नाम सामने आए हैं. इसी के चलते उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने इतनी बड़ी संख्या में स्थांतरण कर दिए. इस ट्रांस्फर लिस्ट में खास बात ये है कि प्रवर्तन की जिम्मेदारियों का स्थानांतरण अभियंत्रण में किया गया है और जिसके पास अभियंत्रण की जिम्मेदारी थी, उसे प्रवर्तन की जिम्मेदारी दे दी गई है. कई अधिकारियों को मुख्य अभियंता कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है. यानि प्रतीक्षारत कर दिया गया.

यह भी पढ़ेंः महबूबा की बेवफाई ने शुभम को बना दिया था कातिल

तबादला होने के बाद भी वसूली की कोशिश
विभाग में तबादला होने की खबर मिलते ही ्अभियंताओं के हाथ-पैर फूल गए. कई ने तुरंत बिल्डर भाइयों को फोन करना शुरू कर दिया. पता चला है कि लखनऊ के खुर्रम नगर के एक बिल्‍डर ने लंबे समय से अपना काम रोका हुआ था. उसको फोन कर के संबंधित अधिकारी से मिलने के लिए कहा गया था. उससे अब तत्‍काल मिलने के लिए कह दिया गया. ये तो गनीमत रही कि बिल्‍डर को इस बात की जानकारी हो गई कि साहब का तबादला खुर्रम नगर क्षेत्र की जिम्मेदारी से हो गया है.

नए उप सचिव को मिला काम
एलडीए में नवागत उप सचिव माधवेश कुमार को जिम्‍मेदारियां मिली हैं. उनको रेंट अनुभाग में संयुक्‍त सचिव ऋतु सुहास के साथ और गोमती नगर विस्‍तार में संयुक्‍त सचिव डीएम कटियार के साथ प्रथम श्रेणी अधिकारी की जिम्‍मेदारी दी गई है .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.